मंगलौर में राजनीति ने फिर ली करवट, हाईकोर्ट ने बहाल किया कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी इस्लाम का पर्चा..
नजूल भूमि पर कब्जे के आरोप में खारिज किया गया था नामांकन पत्र, मजबूरी में कांग्रेस ने निर्दलीय प्रत्याशी को किया था समर्थन..
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: मंगलौर नगर पालिका सीट पर चुनाव ने एक बार फिर बड़ी करवट ली है। उत्तराखंड हाई कोर्ट ने कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी इस्लाम का पर्चा बहाल करने के आदेश दिए हैं। इसे पर्दे के पीछे बड़ा खेल खेलने वालों की रणनीति को तगड़ा झटका लगा है। वहीं, मजबूरी में दो दिन पहले ही निर्दलीय प्रत्याशी को समर्थन दे चुकी कांग्रेस में नई तरावट आ गई है।
मंगलौर में काजी निजामुद्दीन और चौधरी इस्लाम के समर्थकों में खुशी की लहर है। मंगलौर उपचुनाव की तरह अब पालिका चुनाव अपने असली रंग में नजर आएगा। गौरतलब है कि चौधरी इस्लाम पर नजूल भूमि पर काबिज होने का आरोप लगाते हुए नामांकन पत्र खारिज कर दिया गया था।
विधायक काजी निजामुद्दीन के बेहद करीबी माने जाने वाले चौधरी इस्लाम ने साजिश के तहत पर्चा निरस्त करने का आरोप लगाते हुए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। शुक्रवार को सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने चौधरी इस्लाम को राहत देते हुए नामांकन पत्र बहाल करने के आदेश दिए हैं।: