मतदान को रवाना हुई पोलिंग पार्टियां, आप सबकी जिम्मेदारी, कल वोट डालकर कर निभाएं लोकतंत्र में भागीदारी..
जिला निर्वाचन अधिकारी डीएस गबर्याल और पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने लिया जायज़ा, प्रेक्षकों ने की निगरानी..
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: जिले में भयमुक्त और शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न कराने के लिए गुरुवार को भेल स्थित केंद्रीय विद्यालय के मैदान से पोलिंग पार्टियां कुल 861 मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गई। जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल और पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया और पोलिंग पार्टियों को पुन: निर्देशित करते हुए शुभकामनाएं देकर रवाना किया।
इस दौरान चुनाव आयोग के प्रेक्षकों ने भी पूरी प्रक्रिया की निगरानी की। जिले में मतदान सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस, पीएसी, पैरामिलिट्री फोर्स को मिलाकर लगभग पांच हजार जवान तैनात रहेंगे।
जिले को चार सुपर जोन, 33 जोन व 161 सेक्टरों में बांटा गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने जनपद के सभी मतदाताओं से लोकतमंत्र के महायज्ञ में मतदान की आहूति अवश्य डालने की अपील की है।
——————————————-जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने निर्देशित किया कि सभी अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन बड़ी कुशलता के साथ करेंगे और ईवीएम मशीन की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखेंगे। शांति व्यवस्था बनाए रखना हमारी प्राथमिकता होगी।
पोलिंग बूथ पर अगर कोई अराजक तत्व आते हैं तो समय रहते हुए उसकी सूचना अपने उच्च अधिकारी को दी जाए। जिससे उसका समाधान कर सकें। जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने सभी कार्मिकों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा मतदान निर्वाचन प्रक्रिया का सबसे महत्वपूर्ण भाग है।
जिसका आप सभी अभिन्न अंग है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया अब मतदान पार्टियों पर टिकी हुई है। उन्होंने सभी को आपसी समन्वय के साथ टीम भावना से कार्य करते हुए अपने दायित्वों का भलिभांति निर्वहन कर मतदान सम्पन्न कराने को कहा।
उन्होने कहा कि 19 अप्रैल को प्रातः नियमानुसार मॉकपोल अनिवार्य रूप से कराने व निर्धारित समय प्रातः 7 बजे से मतदान प्रारम्भ कराने के निर्देश मतदान पार्टियों को दिए।
उन्होंने सभी मतदान पार्टियों को पूरी शालीनता और धैर्य से कार्य करते हुए मतदान सम्पन्न कराने को कहा। उन्होने कहा कि बूथ के भीतर मोबाईल पूर्णतः प्रतिबन्धित है और प्रत्याशियों के बस्ते बूथ से निर्धारित दूरी पर लगवाना सुनिश्चित करेगें।
उन्होने महिला मॉडल बूथ में तैनात महिला कार्मिकों की भी हौसलाअफजाई करते हुये धैर्य के साथ कार्य कर पादरर्शिता से मतदान सम्पन्न कराने को कहा व शुभकामनाएं भी दी।
पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल ने फोर्स को मतदान स्थलों पर दिव्यांग और बुजुर्ग वोटर्स को व्यवस्था के अनुरूप सहयोग करने के लिए भी प्रोत्साहित किया।
एसएसपी ने बताया कि जिले में कुल 861 मतदान केन्द्र है, जिसमें से 1714 मतदेय स्थल हैं। जबकि 247 संवेदनशील पोलिंग बूथ चिन्हित किए गए हैं।
मतदान के दौरान जनपद में 15 राजपत्रित अधिकारी, 31 निरीक्षक, 172 उपनिरीक्षक, 122 एडिशनल उपनिरीक्षक, 352 हेड कांस्टेबल,
1040 कांस्टेबल, 2450 होमगार्ड्स/ पीआरडी, 2 कम्पनी व 2 प्लाटून पीएसी व 13 कम्पनी केन्द्रीय अर्धसैनिक बल तैनात रहेंगे।
मतदान पार्टियां निर्धारित रुट का ही इस्तेमाल करे: सेहरा….
जनरल ऑब्जर्वर लोचन सेहरा ने सभी को उत्साहित करते हुए कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष व पारदर्शिता से निर्वाचन प्रक्रिया को संपन्न कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने ने कहा कि मतदान पार्टियां जाने व आने में निर्धारित रूट का ही उपयोग करें और किसी भी व्यक्ति या पार्टी का आतिथ्य कतई स्वीकार न करें बल्कि अपने बूथ पर ही रात्रि विश्राम करना सुनिश्चित करें।
एसएसपी ने की शत प्रतिशत मतदान करने की अपील….
हरिद्वार पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने “19 अप्रैल” को होने वाले लोकसभा चुनाव-2024 के मतदान को सकुशल व निर्विघ्न संपन्न कराने के लिए की गई पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के बारे में बताया साथ ही हरिद्वार की जनता से शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की।
—————————————-
फाइल फोटो: वरिष्ठ पत्रकार आदेश त्यागीहरिद्वार प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष आदेश त्यागी भी मतदाताओं को जागरूक करने का अभियान चला रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके मतदाताओं से अपील की। जिसमें कहा कि कल छुट्टी का दिन नहीं बल्कि जिम्मेदारी निभाने का दिन है। वरिष्ठ पत्रकार आदेश त्यागी का कहना है कि कल लोकतंत्र का महापर्व है पहले मतदान, बाद में जलपान।
सुबह 7:00 बजे से मतदान शुरू हो जाएगा उन्होंने सभी मतदाताओं से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील जारी की है।