बाउंड्री कर सिंचाई विभाग की बेशकीमती जमीन पर कब्जा..
रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में फिर सामने आया मामला..
पंच👊नामा-हरिद्वार: रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में सिंचाई विभाग की बेशकीमती जमीन पर कब्जे का मामला सामने आया है। दरअसल अपनी जमीन के अगल-बगल खाली पड़ी सिंचाई विभाग की लगभग डेढ़ बीघा जमीन को एक व्यक्ति ने बाउंड्री कर अपने कब्जे में ले लिया। हैरत की बात यह है कि निर्माण होने के बाद भी सिंचाई विभाग को अपनी करोड़ों की जमीन हाथ से निकलने की भनक तक नहीं लगी।
बाउंड्री वाल कर गुपचुप तरीके से निर्माण कार्य भी जोरो पर है। आंखों में धूल झोंकने के लिए जमीन पर चारो ओर बाउंड्री वाल कर कलर भी कर दिया गया, बड़ा गेट लगाकर अंदर बाकायदा निर्माण कार्य भी कराया जा रहा है। चर्चाएं है कि गुपचुप तरीके से चल रहे निर्माण कार्य और सरकारी भूमि दबाने की भनक अधिकारियों के कानों तक जा चुकी है, नीचे स्तर पर साठगांठ की चर्चाएं भी आम हो रही है। इस मामले में जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे का कहना है कि मामले की जानकारी लेकर कार्रवाई कराई जाएगी।