वैष्णो देवी भगदड़ के मृतकों के लिए पिरान कलियर में हुई दुआ..
श्रद्धालुओं की आत्मा शांति को निकाला कैंडल मार्च,, साबिर की धरती से सपा कार्यकर्ताओं ने दिया सौहार्द का पैग़ाम..
पंच👊नामा-पिरान कलियर: माता वैष्णो देवी में भगदड़ के दौरान हुए दर्दनाक हादसें में जान गवाने वाले श्रद्धालुओं को श्रद्धांजलि देने के लिए सपा नेता मौसम अली ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर कैंडल मार्च निकाला।
साथ ही हादसें में घायल हुए श्रद्धालुओं के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। इस दौरान मौसम अली ने कहा ये एक बहुत बड़ा हादसा है, इस दुःख की घड़ी में समाजवादी पार्टी पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। उन्होंने सरकारों से मांग करते हुए कहा कि मृतकों के परिजन व घायलों को अधिक से अधिक मुआवजा मिलना चाहिए। साथ ही घटना की बारीकी से जांच होनी चाहिए।
विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल पिरान कलियर में सपा नेता मौसम अली के नेतृत्व में दर्जनों सपाइयों ने माता वैष्णो देवी हादसें में प्राण गवाने वालों को श्रद्धांजलि देने के किए कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान मृतकों की आत्मा की शांति के लिए दुआएं भी की गई।
मौसम अली ने बताया हाल ही में माता वैष्णो देवी भवन में भगदड़ के दौरान दर्जनों श्रद्धालुओं की मौत हो गई और कई घायल हुए है, इस हादसें के बाद देश भर में गम का माहौल है, मृतकों को श्रद्धांजलि देने के किए कैंडल मार्च निकाला गया है साथ ही सरकार से मांग की गई है कि पीड़ित परिवारों को ज्यादा से ज्यादा मुआवजा दिया जाए। मौसम अली ने कहा इस दुःख की घड़ी में समाजवादी पार्टी पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। श्रद्धांजलि सभा मे शाहरुख मलिक, रिहान, जावेद, सुब्हान, मुकीम, शायान, राशिद, मुबारिक आदि मौजूद रहे।