हरिद्वार

पंजाब की महिला जायरीन से पीआरडी कर्मचारी ने की अभद्रता, जेएम से शिकायत..

दरगाह दफ्तर व्यवस्थाएं दुरुस्त होने का लगा रहा अलाप..

पंच👊नामा
पिरान कलियर: पंजाब की महिला जायरीन ने दरगाह में तैनात एक पीआरडी कर्मी की शिकायत रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट से की है। जायरीन ने शिकायती पत्र भेजकर बताया कि वह दरगाह साबिर पाक में आस्था रखती है और प्रत्येक माह परिवार के साथ हाजिरी के लिए दरबार मे आती है।

फाइल फोटो

जायरीन का आरोप है कि वह दरगाह परिसर में बैठकर इबादत (दुआं) मांग रही थी, तभी दरगाह में तैनात पीआरडी कर्मी नूर हसन उनके पास आया और दरगाह से बाहर जाने के लिए कहने लगा थोड़ा समय मांगने पर अभद्र व्यवहार किया गया जिससे वह आहत हुई है।

फाइल फोटो

गौरतलब है कि पिरान कलियर स्थित विश्व प्रसिद्ध दरगाह साबिर पाक में देश-विदेशों से जायरीन अक़ीदत के साथ हाजिरी पेश करते है और मन्नते मुरादे मांगते है। दरगाह की व्यवस्था और जायरीनों की सहूलियत के लिए दर्जनों कर्मी और पीआरडी जवान तैनात किए गए है। पटियाला पंजाब निवासी महिला जायरीन प्रभजोत कौर पुत्र गुरमीत सिंह ने रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के नाम एक शिकायती पत्र भेजकर दरगाह में तैनात पीआरडी कर्मी नूरहसन की शिकायत की है। जायरीन का आरोप है कि पिआरदु कर्मी ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया, जिससे उनकी भावनाएं आहत हुई है। शिकायत पत्र में जायरीन ने लिखा कि वह पिछले कई सालों स दरगाह शरीफ में दर्शन के लिए आ रही है।

फाइल फोटो

बीते बुधवार को जब वह दरगाह परिसर में बैठकर इबादत (दुआं) मांग रही थी तब पीआरडी कर्मी नूरहसन ने उन्हें दरगाह से बाहर जाने को कहा, जब उन्होंने थोड़ा समय मांगा तो उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया। जिसपर कार्रवाई की मांग को लेकर रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को शिकायत की गई है। शिकायती पत्र की प्रतिलिपि जिलाधिकारी हरिद्वार व मुख्य कार्यपालक अधिकारी उत्तराखंड वक्फबोर्ड को भी भेजी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!