पंच👊नामा ब्यूरो
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के दौरान आए दिन सनसनीखेज मामले सामने आ रहे हैं। केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव सोनप्रयाग में एक सिपाही ने पीआरडी जवान सिर पर हेलमेट से हमला कर दिया। लहूलुहान हालत में सिपाही को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। साथी की मौत पर भड़के पीआरडी जवानों ने यात्रा मार्ग पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने आरोपी सिपाही को सस्पेंड कर दिया है। इसके साथ ही घटना के विरोध में सोनप्रयाग के व्यापारियों ने बाजार भी बंद किए हैं।
खबरों के अनुसार, केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव सोनप्रयाग में तैनात सिपाही दीपक चंद सिराई व पीआरडी जवान शूरवीर लाल टम्टा निवासी कांडी, बाड़व, अगस्त्यमुनि विकास खंड के बीच किसी बता को लेकर कहासुनी हो गई। इस बीच पुलिस कांस्टेबल ने पीआरडी जवान के सिर पर हेलमेट दे मारा, जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट लग गई। पीआरडी जवान को स्थानीय व्यक्तियों की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए उसे ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि पुलिस जवान शराब के नशे में धुत था। इस घटना के विरोध में पीआरडी जवानों ने शुक्रवार को यात्रा मार्ग पर भीमबली से सोनप्रयाग तक कार्य बहिष्कार किया। पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर आरोपी पुलिस कर्मी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। साथ ही एसडीएम ऊखीमठ, कोतवाली निरीक्षक सोनप्रयाग से भी कार्रवाई की मांग की। आरोप लगाया कि पुलिस कर्मी ने शराब के नशे में पीआरडी जवान के सिर पर हेलमेट से हमला किया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पुलिस कांस्टेबल और पीआरडी जवान के बीच हाथापाई हुई, जिसमें पीआरडी जवान के सिर में गंभीर चोट आ गई। ज्यादा खून बहने के कारण एम्स अस्पताल में उसकी मौत हो गई। फिलहाल सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी भी चल रही है।