मतगणना की तैयारियां पूरी, जाने कितने घंटे में पूरी होगी हरिद्वार जिले की मतगणना..
मोबाइल अंदर लाने पर रोक, बाहर फालतू घूमने वालों पर कसेगा शिकंजा,, जीतने वालों को दबाकर रखने होंगे अरमान, नहीं निकाल पाएंगे जुलूस..

पंच👊नामा ब्यूरो
हरिद्वार: पुलिस प्रशासन ने मतगणना के लिए कमर कस ली है। जिला निर्वाचन अधिकारी विनय शंकर पांडेय और पुलिस कप्तान डा. योगेंद्र सिंह रावत ने पत्रकार वार्ता कर पूरी व्यवस्थाओं की जानकारी दी।
जिला निर्वाचन अधिकारी विनय शंकर पांडेय ने बताया कि सभी विधानसभाओं के लिए अलग-अलग कक्ष बनाए गए हैं। पांच विधानसभाएं ऐसी हैं जहां 15 टेबल लगाई गई हैं। अन्य में सात टेबल लगाई गई हैं। औसत साढ़े चार से पांच घंटे में ईवीएम की मतगणना खत्म हो जाए। इसके बाद पोस्टल बैलेट की मतगणना होगी। उम्मीद है कि ईवीएम और पोस्टल बैलेट मिलाकर साढ़े पांच घंटे में पूरा कर लिया जाएगा। मतगणना को लेकर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है। भेल रामलीला ग्राउंड में पार्किंग होगी। आस पास का 200 मीटर का दायरा जीरो जोन रहेगा। केवल पास धारकों को ही आने दिया जाएगा। मोबाइल फोन का प्रयोग प्रतिबंध रहेगा। वीडियोग्राफी पर भी पूरी तरह रोक रहेगी। आठ जनवरी को निर्वाचन कार्यक्रम आने पर धारा 144 लागू कर दी गई थी, वह 15 मार्च तक लागू रहेगी। विजय जुलूस पर सख्त प्रतिबंध आयोग ने लगाए हैं। उनका पालन कराया जाएगा। पुलिस कप्तान डा. योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि विधानसभावार जो क्षेत्र हैं, वहां दोबारा चेकिंग होगी। जिस विधानसभा के लिए पास बना होगा, उसी जगह रहने की अनुमति होगी। उद्देश्य है कि मतगणना शांतिपूर्वक और पारदर्शितापूर्ण तरीके से संपन्न हो।
पूरी व्यवस्था में तीन एसपी रैंक के अधिकारी, पांच सीओ, 13 इंस्पेक्टर, 42 सब इंस्पेक्टर, 60 हैड कांस्टेबल, 534 कांस्टेबल और दो कंपनी पीएसी तैनात रहेगी। यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए एक यातायात निरीक्षक, 15 टीएसआई, हैड कांस्टेबल यातायात 45 और 56 यातायात सिपाही तैनात किए गए हैं।