कलियर उर्स की तैयारियां शुरू, सरकारी भूमि से हटवाया अतिक्रमण..

पंचनामा
पिरान कलियर: साबिर पाक के सालाना उर्स/मेले के मद्देनजर आज प्रशासनिक टीम ने सिंचाई विभाग की भूमि से अतिक्रमण को हटवाया, धनौरी मार्ग स्थित सिंचाई विभाग की जमीन लगे फड़, खोखे व जुग्गी झोपड़ियों पर जेसीबी गरजी, इस मौके पर रुड़की तहसीलदार समेत दरगाह प्रशासन, सिंचाई विभाग की टीम व अन्य सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।
ग़ौरतलब है कि माह सितंबर के अंत मे दरगाह साबीर पाक का सालाना उर्स/मेला शुरू हो जाएगा, जिसको लेकर प्रशासन ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है। आज रुड़की तहसीलदार चंद्रशेखर वशिष्ट के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम ने धनौरी मार्ग स्थित सिंचाई विभाग की भूमि से अतिक्रमण को हटवाया। इस दौरान अतिक्रमण को जेसीबी से हटाया गया, बाकी अतिक्रमणकारियों को जल्द से जल्द अतिक्रमण स्वंम हटाने की चेतावनी दी गई। वही इस कार्रवाई के बाद अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा रहा। तहसीलदार चंद्रशेखर विशिष्ट ने बताया सालाना उर्स/मेले के मद्देनजर हरिद्वार जिलाधिकारी के निर्देश पर आज तहसील की टीम अतिक्रमण हटवाने पहुँची है, उन्होंने बताया जो भी अतिक्रमण है उसे हटाया जाएगा, उर्स मेले में किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो इसके लिए समय से पहले ही कार्य पूर्ण किए जा रहे है।