
पंच👊🏻नामा-ब्यूरो
राहुल थपलियाल, उत्तराखंड डेस्क: एक महिला ने पुलिस विभाग से वीआरएस ले चुके सिपाही सहित दो पुलिसकर्मियों पर रेप का आरोप लगाया है। मामला राजधानी के रायपुर थानाक्षेत्र का है। घटना की शुरूआत छह माह पहले माॅर्निंग वॉक पर महिला से छेड़छाड़ के दौरान हुई। फिलहाल, दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

खबरों के मुताबिक, रायपुर थाना क्षेत्र की एक महिला ने शिकायत देकर बताया कि करीब सात महीने पहले मॉर्निंग वॉक पर जाते समय घुड़सवार पुलिस से वीआरएस लेने वाले सिपाही कुंवर पाल सिंह नेगी निवासी लोअर नेहरूग्राम ने उसके साथ छेड़छाड़ की।

आरोप है कि दो बार छेड़छाड़ के बाद उसने रेप किया। महिला का आरोप है कि कुंवर पाल ने उसे धमकाया कि अगर उसने किसी को बताया तो वह उसके पति और बेटी को मार देगा। महीनों तक कई बार रेप करता रहा।

आरोप लगाया कि आरोपी ने एक दिन पुलिस की घुड़सवार टीम में तैनात अपने साथी सिपाही कुलवीर को भी बुला लिया। आरोप है कि दोनों महिला को सुमननगर स्थित एक होटल लेकर जाते और वहां दुष्कर्म करते। इस मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच महिला दरोगा मोनिका मनराल को सौंपी गई है। आला अधिकारियों ने निष्पक्ष जांच के निर्देश दिए हैं।
