चांद के दीदार से होगा साबिर पाक के उर्स का आगाज़, पाकिस्तानी जायरीनों के लिए क्या है तैयारी..
जानिए कब तक हटेगा अवैध अतिक्रमण, और कब तक हो जाएगी बिजली-पानी व शौचालय की व्यवस्थाएं दुरुस्त, (देखें वीडियो)..

पंच👊नामा-रुड़की: आस्था की नगरी पिरान कलियर में विश्व प्रसिद्ध दरगाह साबिर पाक के सालाना उर्स/मेले को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है। 26 या 27 सितंबर को चांद दिखने के बाद उर्स/मेले का आगाज होगा। जिसके मद्देनजर प्रशासनिक अधिकारी तैयारियों में जुटे है। अस्थायी कैम्प, बिजली, पानी, शौचालय, पार्किंग आदि की व्यवस्था के मद्देनजर सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया जा चुका है। पाकिस्तान से आने वाले जायरीनों के जत्थे को लेकर भी ख़ास तैयारियां की जा रही है। पाक जायरिनों के जत्थे को जिस स्थान पर रोका जाता है उस साबरी गेस्ट हाउस को भी 15 सितंबर तक रिपेयर कराकर तैयार करने के निर्देश दिए गए है।
आपको बता दे पिरान कलियर स्थित विश्व प्रसिद्ध दरगाह हज़रत मखदूम अलाउद्दीन अली अहमद साबिर पाक का सालाना उर्स चांद दिखाई देने पर 26 या 27 सितंबर को शुरू हो जाएगा। उर्स की शुरुआत मेहंदी डोरी की रस्म के साथ होगी। जिसको लेकर अभी से प्रशासनिक अधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी गई है। रुड़की एसडीएम विजय नाथ शुक्ला ने बताया उर्स/मेले को लेकर जिलाधिकारी ने बैठक ली थी जिसके बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की जा चुकी है, मौके पर जाकर समस्त तैयारियों का जायजा लिया जा रहा है। सम्बंधित अधिकारियों को 15 सितंबर तक सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया उर्स/मेले में अस्थायी कार्यालय, पानी की व्यवस्था, बिजली, शौचालय की व्यवस्था, पार्किंग, और उर्स मेले को लेकर यातायात की व्यवस्था, को लेकर कार्य किया जा रहा है। एसडीएम ने बताया सभी अधिकारियों को 15 सितंबर तक सभी कार्य पूरा करने के निर्देश दिए है, ताकि उर्स/मेले के दौरान किसी तरह की अव्यवस्था ना हो, वही मेले के मद्देनजर एक दो दिन में ही अवैध अतिक्रमण को हटाने का कार्य भी शुरू किया जाएगा। जिसको लेकर लगातार अलॉसमेन्ट भी किया जा रहा है। पाकिस्तानी जायरिनों पर एसडीएम विजय नाथ शुक्ला ने बताया कि पाक जत्थे के पहले से ही साबरी गेस्ट हाउस चिन्हित है, जिसकी हालत खराब थी उसे भी पीडब्ल्यूडी को बोला गया है, उसके रखरखाव मरम्मत का कार्य 15 सितंबर का पूरा कर लिया जाएगा।