
पंच👊नामा-ब्यूरो
चंपावत: नेपाल में उपद्रव के बीच विभिन्न जेलों से कई कैदियों के फरार होने की खबर है। सुरक्षा एजेंसियों को आशंका है कि इनमें से कुछ कैदी चोरी-छिपे उत्तराखंड के रास्ते भारत में घुसने की कोशिश कर सकते हैं। इस संभावना को देखते हुए भारत-नेपाल सीमा पर पुलिस और एसएसबी ने सतर्कता बढ़ा दी है।
चंपावत के एसपी अजय गणपति ने बताया कि सीमावर्ती इलाकों में पुलिस की नियमित कांबिंग की जा रही है। बनबसा से लेकर पंचेश्वर तक के क्षेत्रों में थाने और चौकियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। सुरक्षा एजेंसियों को संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।
सूत्रों के मुताबिक, नेपाल जेल से भागे कुछ कैदियों की तस्वीरें इंटरनेट मीडिया और व्हाट्सएप ग्रुपों में शेयर की गई हैं। ग्रामीणों से अपील की गई है कि संदिग्ध दिखने पर तत्काल पुलिस या सुरक्षा एजेंसियों को सूचना दें। फिलहाल बॉर्डर क्षेत्र में गश्त और निगरानी बढ़ा दी गई है।



