कैदियों ने राम और सीता बनकर मचाई धूम, “वीडियो में देखें जेल की रामलीला…
जेल के भीतर आज बैंड बाजों से निकलेगी राम बारात..
पंच 👊 नामा ब्यूरो
हरिद्वार: जिला कारागार में रविवार को पहली बार रामलीला मंचन होने से कैदियों में उल्लास छा गया। कारागार के वरिष्ठ अधीक्षक मनोज कुमार आर्य की पहल पर रविवार से रामलीला मंचन शुरू हुआ। कैदियों ने राम और सीता समेत अन्य पात्रों का सजीव अभिनय कर रंग जमा दिया। जेल की यह रामलीला किसी भी मायने में शहर और गांव की आम रामलीलाओं से कम नहीं है।

रविवार को सिडकुल एसोसिएशन के चेयरमैन हरेंद्र गर्ग और ओम ग्रुप ऑफ कालेज के चेयरमैन मुनीश सैनी ने फीता काटकर रामलीला का शुभारंभ किया। पहले दिन की रामलीला में नारद मोह, क्षीरसागर, राजा शीलनिधि दरबार, विश्वमोहिनी स्वयंवर, श्रवण लीला, रावण-नंदी व शंकर संवाद (कैलाश लीला) रावण दरबार व साधु अत्याचार, सीता जन्म, राम जन्म और विद्या अध्यन की लीलाओं का मंचन किया गया। जेल में रामलीला मंचन से कैदियों में जबरदस्त उत्साह है। वरिष्ठ अधीक्षक मनोज कुमार आर्य ने बताया कि सोमवार को जेल में बैंड बाजों के साथ राम बारात निकाली जाएगी। रामलीला का समापन रावण दहन के साथ होगा। इस दौरान विकास चंद्र, रामनारायण, राकेश चंद्र गैरोला, भूप सिंह आदि मौजूद रहे।
——