हरिद्वार

प्रो बोनो अधिकार मित्रों को मिले परिचय पत्र, सचिव सिमरनजीत कौर ने जागरूकता पर दिया विशेष जोर..

खबर को सुनें

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: नैनीताल स्थित उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश और जिला न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नरेंद्र दत्त के आदेश पर शनिवार को लक्सर ब्लॉक सभागार में विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें खानपुर और लक्सर ब्लॉक के प्रो बोनो अधिकार मित्रों (पीएलवी) को परिचय पत्र वितरित किए गए।कार्यक्रम का संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार की सचिव व सिविल जज (सीनियर डिवीजन) सिमरनजीत कौर की देखरेख में हुआ। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का मुख्य उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुँचाना है। उन्होंने पीएलवी को संबोधित करते हुए कहा कि वे गांव-गांव जाकर लोगों को कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक करें और पात्र व्यक्तियों को निशुल्क विधिक सहायता दिलवाने में सेतु का काम करें। सिविल जज सिमरनजीत कौर ने बताया कि गरीब, असहाय, महिलाएं, बच्चे, वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांगजन जैसे कमजोर वर्गों को मुफ्त कानूनी मदद दिलाना विधिक सेवा प्राधिकरण की जिम्मेदारी है। उन्होंने जोर दिया कि प्रो बोनो अधिकार मित्र सिर्फ पहचान पत्र लेकर न रुकें, बल्कि इसे सेवा का अवसर मानते हुए सक्रिय भूमिका निभाएं। इस मौके पर एडवोकेट रमन कुमार सैनी (डिप्टी लीगल एड डिफेंस काउंसिल) ने पीएलवी को परिचय पत्र सौंपे और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की कार्यप्रणाली समझाई। साथ ही नालसा की हेल्पलाइन 15100 के बारे में भी जानकारी दी, ताकि जरूरतमंद व्यक्ति त्वरित कानूनी मदद ले सकें। कार्यक्रम में एडीओ पंचायत लक्सर रचना, एडीओ पंचायत खानपुर बलराज सिंह, सचिव पंचायत अमित सैनी, शंकर दीप सैनी समेत कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। वहीं लॉ इंटर्न अरीबा, सानिया, अनिष्का और सिमरन शर्मा ने भी कार्यक्रम में सहभागिता निभाई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »