पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: ईद मिलादुन्नबी पर ज्वालापुर में जुलूस ए मुहम्मदी की धूम रही। अंजुमन गुलामान ए मुस्तफा सोसायटी के बैनर तले ज्वालापुर के अलग-अलग मोहल्लों से आशिके रसूल मंडी का कुंआ स्थित दरगाह बाबा रोशन अली शाह पर इकट्ठा हुए और यहां से जुलूस की शक्ल में नाते पाक और कव्वली की धुनों पर झूमते हुए कटहरा बाजार, चौक बाजार, कोतवाली मेन रोड, लाल पुल होते हुए गढ़ी वाले मजार पर पहुंचे। यहां फातिहाख्वानी के बाद जुलूस का समापन हुआ। अंजुमन के सदर हाजी शफी खान, सेक्रेटरी शादाब कुरैशी, नायब सदर हाजी जमशेद खान व हाजी रफी खान, बाबर खान, कोषाध्यक्ष हाजी गुलजार अंसारी की अगुवाई और हाफिज वाहिद की सरपरस्ती में निकाले गए जुलूस में हजारों की तादाद में अकीदतमंद शामिल हुए। डीजे पर नातिया कलाम व कव्वाली के साथ-साथ तिरंगा लहराते हुए हिंदुस्तान ज़िंदाबाद के नारे भी लगाये गए। युवाओं ने सरकार की आमद मरहबा और इस्लाम ज़िंदाबाद की सदाओं के साथ पैग़म्बर मुहम्मद साहब की आमद का जश्न मनाया। इस मौके पर अकबर खान, मंसूर अंसारी, विकास कुमार, फुरकान अंसारी, राव यूसुफ, अनीस पीरजी, इरफान अली, नामित पार्षद हारून खान, राव अबरार, सुुुहेल, फुरकान, मोईनुद्दीन अंसारी आदि की ओर से अलग-अलग जगहों पर लंगर लगाकर फल, हलुआ आदि बांटते हुए जुलूस में शामिल अक़ीदतमंदों का स्वागत किया गया।
खास बात यह रही कि इस मौके पर “ज्वालापुर नशामुक्त व जागरुकता मिशन सोसायटी रजि. की ओर से चलाए गए “हस्ताक्षर अभियान” से पांच हजार से भी ज्यादा लोग जुड़े और उन्होंने हस्ताक्षर करते हुए नशामुक्त समाज की आवाज बुलंद की। सोसायटी की ओर से पंपलेट बांटकर भी नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान मिशन के संयोजक सरफराज उर्फ कालू खान व राव बिट्टू, सोसायटी के सदर मुबारिक अली, सेक्रेटरी कादर खान, कोषाध्यक्ष अतीक खान, नायब सदर मेहताब आलम, राव शब्बन, मुस्तकीम अंसारी, कादिर गौड, अकरम कांच वाले, नौशाद खान, उस्मान एडवोकेट, इकराम अली, अयान सैफी, रोहिल आदि मौजूद रहे।—————————————-
फूलों की बारिश से हुआ स्वागत….
ज्वालापुर हज्जाबान में ईदगाह कमेटी के सदर हाजी इरफान अंसारी और अंबरीष कुमार विचार मंच के अध्यक्ष मुरली मनोहर की अगुवाई में पार्षद इसरार सलमानी, हाजी शाहबुद्दीन अंसारी, शौकीन अहमद, रियाज अहमद, हाजी युनुस मंसूरी, जफर अब्बासी, सद्दीक गाड़ा, युवा कांग्रेस नेता वरुण बालियान, पूर्व पार्षद अमन गर्ग, चौधरी मुस्तफा ख्वाजा, नसीम सलमानी, हारुन अंसारी, शाहनवाज कुरैशी, अरशद ख्वाजा, तनवीर मंसूरी आदि ने हाफिज वहीद व जुलूस में शामिल अकीदतमंदों का स्वागत किया, साथ ही फल भी बांटे गए। वहीं, कस्साबान की पुलिया पर हाजी नईम कुरैशी, पूर्व दर्जाधारी मकबूल कुरैशी, चौधरी अतीक कुरैशी, पार्षद सुहेल कुरैशी, शमशाद कुरैशी आदि ने जुलूस पर फूलों की बारिश करते हुए लंगर बांटकर स्वागत किया।—————————————
पथरी क्षेत्र से कलियर रवाना हुए जायरीन…..
नितिन गुड्डू- हरिद्वार: पथरी क्षेत्र के दर्जनों गांव में ईद मिलादुन्नबी पर जुलूस के रूप में जायरीन चादर लेकर पिरान कलियर उर्स में रवाना हुए। जुलूस धनपुरा, चांदपुर, कटारपुर, पदार्था, नसीरपुर कलां, घिससुपुरा से पिरान कलियर रवाना हुआ। इस दौरान आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा, दलीप राणा, सलीम अहमद, हाजी समद, मासूम, मुंशी शकील, शाकिर, परवेज, आजाद, इलियास, नफीस शाह, नौशाद, खलील ठेकेदार, नजाकत अली, गुलशन अंसारी, रामपाल, हुकुम सिंह, इरशाद अली, मुर्सलीन आदि ने जायरीनों के जत्थों का स्वागत किया। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर एसओ पथरी पवन डिमरी पुलिस बल के साथ मुस्तैद रहे।