उच्च शिक्षा परिषद के सदस्य बने प्रोफेसर सुनील बत्रा, एसएमजेएन कॉलेज ने फिर बढ़ाया धर्मनगरी का मान..
शहर की सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं, एल्युमिनाई ट्रस्ट "सार्थक" के सदस्यों ने जताया हर्ष, श्रीमहंत रविंद्र पुरी को दी शुभकामनाएं..
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: धर्मनगरी के प्रख्यात शिक्षाविद् और सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाले एसएमजेएन पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर सुनील कुमार बत्रा को उत्तराखंड उच्च शिक्षा परिषद में सदस्य मनोनीत किया गया है। प्रोफेसर बत्रा की इस उपलब्धि के साथ शहर के सबसे बड़े महाविद्यालय एसएमजेएन पीजी कॉलेज ने एक बार फिर धर्मनगरी का मान बढ़ाया है।
शहर की प्रमुख सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों और एल्युमिनाई ट्रस्ट “सार्थक” के सदस्यों ने हर्ष जताते हुए प्रोफेसर सुनील कुमार बत्रा बधाई देते हुए कॉलेज के चेयरमैन और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद व मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी को शुभकामनाएं दी हैं।
डॉ बत्रा के उच्च शिक्षा परिषद में सदस्य नामित होने से उत्तराखंड में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित होंगे। साथ ही उच्च शिक्षा के क्षेत्र में धर्मनगरी हरिद्वार को इससे लाभ मिलेगा।
उच्च शिक्षा परिषद के अध्यक्ष माननीय उच्च शिक्षा मंत्री होते हैं। प्रदेश के मुख्य सचिव इसके उपाध्यक्ष और उच्च शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव पदेन सदस्य सचिव होते हैं। पूरे प्रदेश से केवल दो कॉलेजों के प्राचार्यों को इसका सदस्य बनने का अवसर मिलता है। इस बार शासन ने प्रोफेसर सुनील कुमार बत्रा को परिषद का सदस्य बनाया है।
कॉलेज के चेयरमैन व अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने प्रोफेसर सुनील कुमार बत्रा को बधाई देते हुए शासन और सरकार का आभार जताया है। श्रीमहंत ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में देवभूमि नित नई ऊंचाइयों को छू रही है। उच्च शिक्षा के क्षेत्र में भी उत्तराखंड तरक्की की नई इबारत लिख रहा है।
शहर के प्रमुख राजनेताओं और समाजसेवियों के अलावा पंचायती अखाड़ा श्री निरंजन के सचिव राम रतन गिरी कॉलेज के तीन छात्र कल्याण डॉक्टर संजय महेश्वरी, डॉ शिवकुमार चौहान, डॉ मनमोहन गुप्ता, प्रोफेसर विनय थपलियाल, डॉ मनोज कुमार सोही, डॉ सरस्वती पाठक, एल्युमिनाई ट्रस्ट “सार्थक” के अध्यक्ष ओमप्रकाश जमदग्नि, महासचिव अरविंद शर्मा एडवोकेट, अतुल मगन,
एडवोकेट नीरज गुप्ता, एडवोकेट उत्तम सिंह चौहान, वरिष्ठ पत्रकार आदेश त्यागी, विजय भंडारी, प्रमोद शर्मा, मेहताब आलम, रमन सैनी एडवोकेट, रामानंद इंस्टिट्यूट के निदेशक वैभव शर्मा, राकेश वालिया, सुनील दत्त पांडे, डॉ योगेश योगी, डॉ विशाल गर्ग, विकास तिवारी आदि ने भी प्रोफेसर बत्रा की उपलब्धि पर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं देते हुए इसे धर्मनगरी हरिद्वार के लिए गौरवान्वित करने वाला पल बताया है।