शिक्षाहरिद्वार

सीबीएसई के होनहारों ने लहराया परचम, छात्राओं ने मनवाया काबिलियत का लोहा..

अमृषा बनेंगी न्यायिक अधिकारी, सजल का सपना इंजीनियर बनना..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: सीबीएसई बोर्ड की ओर से घोषित दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में हरिद्वार जिले भर के विद्यार्थियों ने जोरदार प्रदर्शन किया है। शहर के निजी स्कूलों के साथ सरकारी स्कूलों में बच्चों ने 90 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त कर स्कूल, गुरुजन और परिवार का नाम रोशन किया। स्कूलों में बच्चों की उपलब्धियों पर खुशी मनाई गई। उन्हें मिठाई खिलाकर उत्साहवर्धन किया गया। कई बच्चों ने कठिन संघर्ष के साथ पढ़ाई कर उच्च अंक अर्जित किए। अच्छे अंक प्राप्त करने वाले बच्चों में बड़ी संख्या में बेटियां भी शामिल रही। हरिद्वार जगजीतपुर डीएवी की 10 वी की छात्रा अमृषा वर्मा ने 92 प्रतिशत अंक हासिल कर संस्थान और माता-पिता का नाम रोशन किया है तो वही डीपीएस भेल रानीपुर के छात्र मोहम्मद सजल मुबारक ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है। दोनो बच्चों के परिवार में बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है।हरिद्वार के वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश वर्मा व सारिका वर्मा एडवोकेट की पुत्री अमृषा वर्मा जो डीएवी जगजीतपुर हरिद्वार स्कूल में कक्षा 10 वी की पढ़ाई कर रही थी, परीक्षा परिणाम में अमृषा वर्मा ने 92% अंक प्राप्त कर स्कूल के साथ अपने माता-पिता का नाम भी रोशन किया।

फाइल फोटो: वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश वर्मा

अमृषा वर्मा के पिता दिनेश वर्मा ने बताया उनकी बेटी पूर्व में दून स्कूल में बोर्डिंग में पढ़ती थी, इसके बाद हरिद्वार में डीएवी स्कूल में दाखिला लेकर सेल्फ स्टडी करते हुए परीक्षा परिणाम में 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पूरे परिवार को गौरवान्वित किया।

फाइल फोटो: छात्रा अमृषा वर्मा

छात्रा अमृषा वर्मा बताया यदि स्वयं अच्छी पढ़ाई की जाए तो सफलता हासिल होती है। इस सफलता पर अमृषा वर्मा के घर में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। अमृषा वर्मा ने बताया भविष्य में या तो वह डॉक्टर बनकर सेवा करना चाहती हैं या फिर न्यायिक अधिकारी बनकर लोगों को इंसाफ दिलाना चाहती हैं।

फाइल फोटो: छात्र मोहम्मद सजल मुबारक

वही दूसरी ओर भेल कर्मी ज्वालापुर निवासी मुबारक अली के पुत्र मोहम्मद सजल मुबारक ने भी 10 वी कक्षा में 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर माता-पिता का नाम रोशन किया है। मोहम्मद सजल मुबारक डीपीएस भेल रानीपुर का छात्र है, इस उपलब्धि पर छात्र सजल को परिवार के लोगों ने मुबारकबाद देकर उसकी हौसलाअफजाई की। मोहम्मद सजल मुबारक ने बताया उसका सपना है वह इंजीनियरिंग के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहता है। सजल के पिता मुबारक अली बताते है कि बेटे की इस उपलब्धि पर पूरा परिवार गौरान्वित महसूस कर रहा है। बेटा भविष्य में क्या करना चाहता है उसे पूरा फ्रीडम है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!