पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: क्रिसेंट पब्लिक स्कूल ज्वालापुर के होनहारों ने एक बार फिर अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है। ब्लूम समूह की ओर से विज्ञान और सामान्य ज्ञान ओलंपियाड प्रतियोगिताओं में कक्षा 6 के छात्र ऐशल ने राष्ट्रीय स्तर पर पहला स्थान प्राप्त कर धर्मनगरी का मान बढ़ाया है। जबकि कक्षा चार के छात्र हाशिर अली ने भी 11वीं रैंक लाकर मुकाम हासिल किया है। होनहार बच्चों ने इस उपलब्धि से ना सिर्फ “क्रिसेंट पब्लिक स्कूल, बल्कि अपने परिवार, धर्मनगरी हरिद्वार व देवभूमि उत्तराखंड का गौरव बढ़ाया है। गौरतलब है कि हरिद्वार में शिक्षा के क्षेत्र में कम समय में तेजी से नाम और सम्मान कमाने वाले क्रिसेंट पब्लिक स्कूल को पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी सम्मानित कर चुके हैं। प्रबंधक रिजवान अहमद के कुशल मार्गदर्शन में स्कूल नित नई बुलंदियों को छू रहा है। ताजा उपलब्धि भी एक नई मिसाल है। स्कूल प्रबंधक रिजवान अहमद ने बताया कि ब्लूम समूह की ओर से विज्ञान और सामान्य ज्ञान ओलंपियाड का आयोजन किया गया था। जिसमें पूरे देश से छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। हम सबके लिए फ़ख्र की बात है कक्षा 6 के छात्र ऐशल ने सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान और विज्ञान प्रतियोगिता में कक्षा 4 के छात्र हाशिर अली ने राष्ट्रीय स्तर पर 11वां पायदान हासिल किया है। दोनों बच्चों को मेडल, शील्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। स्कूल प्रबंधन की ओर से रिजवान अहमद ने ब्लूम स्टाफ का आभार जताया और कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से बच्चों की प्रतिभाओं में चार चांद लगते हैं। पुराना बताया कि क्रिसेंट पब्लिक स्कूल बच्चों के चहुंमुखी विकास के लिए कृत संकल्प है।