अपराधहरिद्वार

किराये के मकान में जिस्मफरोशी का भंडाफोड़, दो लड़कियां व एक युवक गिरफ्तार..

पड़ोसियों से मिली सूचना पर पुलिस ने मारा छापा, नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी भी दबोचा..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: जिस्मफरोशी के धंधे में लिप्त दो युवतियों और एक युवक को सिडकुल थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जिन्हें न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है। वही दूसरी ओर नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले फरार आरोपी को बुग्गावाला पुलिस ने धरदबोचा हैं। पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर कार्रवाई अमल में लाई गई है।

फाइल फोटो: प्रमेन्द्र डोबाल (SSP HARIDWAR)

दरअसल सिडकुल थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि हेत्तमपुर शिवम एकेडमी के पास किराये के मकान में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा है। सूचना पर सीओ सदर स्वप्निल मुयाल के निर्देशन में पुलिस टीम का गठन किया गया।

फाइल फोटो

टीम ने हेत्तमपुर शिवम एकेडमी के पास एक मकान में छापेमारी करते हुए दो युवतियों और एक युवक को दबोच लिया। तीनों को हिरासत में लेकर अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम के तहत थाना सिड़कुल में मुकदमा दर्ज किया गया। थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी ने बताया देहव्यापार की सूचना पर छापेमारी की गई जिसमें शीतल सिंह पुत्र अतर सिंह निवासी मौ0 खुशहालपुर थाना बाजपुर ऊधमसिंह नगर हाल पता सुमननगर रानीपुर समेत दो युवतियों को गिरफ्तार किया गया है, मौके से आपत्तिजनक सामग्री और नगदी भी बरामद की गई है।

फाइल फोटो

तीनो को न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है। पुलिस टीम में सीओ सदर स्वप्निल मुयाल, उ0नि0 देवेन्द्र चौहान, उ0नि0 मनीषा नेगी, का0 मनीष व का0 विजय नेगी शामिल रहे।
—————————————-
नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार…….
हरिद्वार: थाना बुग्गावाला पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बीती आठ दिसंबर को थाना बुग्गावाला निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उसकी नाबलिक बेटी को अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर ले गया।

फाइल फोटो

मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल मुकदमा दर्ज किया गया और अपहृता की बरामदगी के लिए पुलिस टीम का गठन किया। पुलिस टीम ने 10 दिसंबर अपहृता को सकुशल बरामद कर लिया। विवेचना के दौरान प्रकाश में आए आरोपी को गिरफ्तार करने का प्रयास किया गया जो लगातार गिरफ्तारी से बचने के लिए ठिकाने बदल रहा था। थानाध्यक्ष मनोज शर्मा ने बताया कि एक टीम ने मुखबिर की सूचना पर फरार आरोपी राजेश पुत्र नाथीराम निवासी लालवाला खालसा थाना बुग्गावाला को रायघाटी से गिरफ्तार कर लिया, जिसे न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम में उ0नि0 ममता रानी, कानि0 गजेन्द्र व पीआरडी सुरेश शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!