अपराधदेहरादून

“किराये के मकान में जिस्मफरोशी का भंडाफोड़, यूपी हरियाणा की दो महिलाओं समेत पांच गिरफ्तार..

पुलिस कप्तान अजय सिंह को मिली गोपनीय सूचना पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने मारा छापा, सरगना निकला राजकुमार..

खबर को सुनें

पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून: हरबर्टपुर स्थित एक किराये के मकान में चल रहे अनैतिक देह व्यापार का भंडाफोड़ करते हुए दून पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। कार्रवाई में दो महिलाएं और तीन पुरुष पकड़े गए। पुलिस कप्तान अजय सिंह के निर्देशन पर हुई इस छापेमारी में मकान का केयर टेकर भी गिरफ्तार हुआ, जबकि मुख्य आरोपी राजकुमार की तलाश की जा रही है। मौके से पुलिस ने नकदी और आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है।एसएसपी अजय सिंह को गोपनीय सूचना मिली थी कि विकासनगर क्षेत्र के हरबर्टपुर में सोनिया बस्ती निकट बिजली घर वार्ड नंबर पांच में अनैतिक धंधा चल रहा है। इस पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) सेल प्रभारी निरीक्षक हरिओम राज चौहान के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने सोमवार रात मकान पर छापा मारा। जांच में अलग-अलग कमरों में दो पुरुष और दो महिलाएं आपत्तिजनक हालत में मिले। मौके से पांचों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में पता चला कि मकान को राजकुमार नाम के शख्स ने किराये पर लिया था। वह बाहरी राज्यों से महिलाओं को बुलाकर उनसे जिस्मफरोशी करवाता था। ग्राहकों से फोन पर डील कर कमरे तक बुलाया जाता था। वहीं, केयर टेकर जय नारायण पूरे प्रबंधन और पैसों का हिसाब देखता था। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, राजकुमार पहले भी इसी अपराध में जेल जा चुका है। उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिशें दी जा रही हैं।गिरफ्तार आरोपी……
जय नारायण शर्मा पुत्र महेश आनंद शर्मा, निवासी ग्राम कांडा, गडोली, थाना बड़कोट, उत्तरकाशी (45 वर्ष)
हरि किशोर पुत्र शिव शरण, निवासी मंडी चौक चिरंजीपुर, थाना विकासनगर, देहरादून (45 वर्ष)
विक्की पुत्र राकेश कुमार, निवासी रामबाग, हरबर्टपुर (26 वर्ष)
आंचल पुत्री दल बहादुर, निवासी बनारस, हाल पत्ता जगाधरी, यमुनानगर, हरियाणा (23 वर्ष)
सिमरन चौधरी पत्नी जसविंदर सिंह, निवासी लोनी मुस्तफाबाद, गाजियाबाद, यूपी (26 वर्ष)
फरार आरोपी:- राजकुमार पुत्र शिव कुमार, निवासी बाल्मिकी कॉलोनी, विकासनगर
पुलिस टीम:- AHTU देहरादून – निरीक्षक हरिओम राज चौहान, अ.उ.नि. बबीन सिंह, म.हे.का. रचना डोभाल, कांस्टेबल देवेंद्र सिंह, कांस्टेबल प्रदीप रावत, म.का. आरती कोतवाली विकासनगर – उ.नि. संदीप पवार, कांस्टेबल राजेंद्र बर्थवाल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »