
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: कॉलोनी में शनिदेव मंदिर बनाने को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। मामला सिडकुल क्षेत्र की नवोदय नगर कॉलोनी का है। आरोप है कि कॉलोनी में स्थित प्राइवेट स्कूल के एमडी ने अपने साथियों के साथ मिलकर दूसरे पक्ष पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया और दूसरे पक्ष को नीचे गिराकर बुरी तरह पीटा। इस पूरे घटनाक्रम की एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें कुछ हमलावर बेरहमी से दूसरे पक्ष की पिटाई करते नजर आ रहे हैं। देर रात तक पीड़ित पक्ष पुलिस कार्रवाई की मांग करने में जुटा हुआ था। आरोपियों को राजनीतिक संरक्षण का आरोप एक पक्ष ने लगाया है।
सिडकुल थाना क्षेत्र के नवोदय नगर कॉलोनी में एक खाली जगह पर शनि देव मंदिर बनाने की तैयारी चल रही थी। तभी कॉलोनी के एक स्कूल का एमडी और कुछ अन्य लोग मौके पर आ गए और उन्होंने जमीन को अपनी बताते हुए विरोध किया। इसी बात को लेकर पहले उनके बीच कहासुनी और फिर गाली गलौच होने लगी। देखते ही देखते लाठी डंडे निकल आए। आरोप है कि स्कूल के एमडी शिवांग चौहान ने अपने साथियों के साथ मिलकर दूसरे पक्ष के अतुल गुंसाई आदि को जमकर पीटा। जिससे अतुल समेत कई लोग जख्मी हो गए। इसी बीच चश्मदीदों ने अपने मोबाइल से इस पूरे झगड़े की वीडियो भी बना ली। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें शिवांग आदि जमकर गाली-गलौच और लाठी-डंडों से मारपीट करते नजर आ रहे हैं। कॉलोनी के लोग इसे सीधे-सीधे गुंडागर्दी बताते हुए लामबंद हो गए हैं और पर्वतीय समाज के लोगों पर अत्याचार का आरोप लगाते हुए कॉलोनी में इस मामले को लेकर रविवार की सुबह की मीटिंग भी बुलाई गई है। सोशल मीडिया पर एक मैसेज भी वायरल हो रहा है। जिसमें आरोपी पक्ष को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त होने का आरोप लगाते हुए पुलिस की कार्रवाई पर भी संशय जताया गया है। वहीं, इंस्पेक्टर सिडकुल प्रमोद उनियाल ने बताया कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। जिस पक्ष की भी गलती होगी, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।