पुलिस लाइन को प्रदर्शनकारियों ने घेरा, पुलिस ने बलवाइयों पर किया लाठी चार्ज..
आंसू गैस के गोलों से मची अफरा तफरी, आला अधिकारियों ने संभाला मोर्चा..
पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून: पुलिस लाइंस रेसकोर्स में परेड़ के दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस लाइन को घेर लिया, पुलिस ने लाठी चार्ज कर बलवाइयों को खदेड़ा, साथ आशु गैस के गोले छोड़े। जलनशील गैस रिसाव से हड़कंप मच गया। जानकारी करने पर लोगों को पता लगा कि पुलिस कर्मियों को बलवा ड्रिल का अभ्यास कराया जा रहा है।
दरअसल पुलिस कप्तान अजय सिंह के निर्देश पर पुलिस लाइन रेसकोर्स में परेड के दौरान बलवा मॉक ड्रिल की गई। पुलिस ने मॉक ड्रिल में आंसू गैस के गोले छोड़े। जनपद के सभी थानों, कार्यालयों, पुलिस लाइन , ट्रेनिंग के सभी फोर्स ने इस मॉक ड्रिल में प्रतिभाग किया। ड्रिल के दौरान फायर ब्रिगेड, घुड़सवार पुलिस, अश्रु गैस टीम, लाठी पार्टी, फायरिंग पार्टी ने अभ्यास किया। ड्रिल में प्रदर्शन कारियों ने पुलिस लाइन को घेरा, तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर बलवाइयों को खदेड़ा। मॉक ड्रिल के माध्यम से एसएसपी देहरादून ने दून पुलिस की तैयारियां परखी। अभ्यास में एक्सपायर्ड अश्रु गैस का इस्तेमाल किया गया था। एसएसपी अजय सिंह ने बताया पिछले दिनों प्रेम नगर क्षेत्र में क्लोरीन गैस रिसाव की घटना के मद्देनजर राहत एवं बचाव कार्य के दौरान खुद को सुरक्षित रखते हुए सफलता पूर्वक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने का अभ्यास किया गया है।