पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून: डोईवाला क्षेत्र में सार्वजनिक स्थान पर मारपीट और गुंडागर्दी दिखाना कुछ युवकों को भारी पड़ गया। मामला तब उजागर हुआ जब इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। वीडियो में कुछ लोग आपस में झगड़ा करते और माहौल बिगाड़ने की कोशिश करते नजर आए।जैसे ही यह वीडियो पुलिस तक पहुंचा, देहरादून पुलिस कप्तान अजय सिंह ने तुरंत इसे गंभीरता से लेते हुए प्रभारी निरीक्षक डोईवाला को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। निर्देशों के क्रम में थाना डोईवाला में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया, जिसने वायरल वीडियो की गहन जांच शुरू की। जांच के दौरान पता चला कि यह झगड़ा चाय-सुट्टा बार, जौलीग्रांट के बाहर हुआ था और इसमें शामिल सभी युवक डोईवाला क्षेत्र के ही निवासी हैं। इसके बाद पुलिस ने मुखबिरों की मदद से आरोपियों की पहचान कर ली। पुलिस ने अर्पित (27 वर्ष) पुत्र विनोद कुमार, निवासी आर्य नगर, डोईवाला, आदित्य (25 वर्ष) पुत्र सुभाष कुमार, निवासी प्रेम नगर, डोईवाला व गुरतेज सिंह (24 वर्ष) पुत्र सुरेंद्र सिंह, निवासी वार्ड नंबर 2, आर्य नगर, डोईवाला को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की। इस कार्रवाई के बाद पुलिस ने स्पष्ट संदेश दिया है कि सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह की गुंडागर्दी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एसएसपी ने आम जनता से भी अपील की है कि अगर वे कहीं भी इस तरह की अव्यवस्था देखें तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।