पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: कुछ ही मिनट पहले सात वें राउंड के आंकड़े भी जारी हो गए हैं। इस राउंड में भी कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन की बढ़त बरकरार है। काजी निजामुद्दीन को अभी तक 25635 वोट मिले हैं।
यहां भाजपा प्रत्याशी भढ़ाना ने बसपा प्रत्याशी को पीछे छोड़ दिया है लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन से वह अभी 4 हजार से अधिक वोटो से पीछे चल रहे हैं। सातवें राउंड तक भड़ाना को कुल 21050 वोट मिल चुके हैं। जबकि बसपा प्रत्याशी उबैदुर रहमान उर्फ मोंटी 16166 वोट के साथ तीसरे पायदान पर खिसक गए हैं।मतगणना के कुल 10 राउंड होने हैं, जिनमें साथ राउंड हो चुके हैं। अभी तक के रुझानों पर नजर डालें तो कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन जीत की ओर अग्रसर हैं। यदि ऐसा होता है तो यह भाजपा के लिए बड़ा झटका होगा।
➡️बद्रीनाथ विधानसभा उप चुनाव की मतगणना कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण ढंग से चल रही हैं।
7वें चरण के मतगणना परिणाम….
1:- राजेंद्र भंडारी- बीजेपी – 1745
2:- लखपत बुटोला- कांग्रेस- 2317
3:-हिम्मत सिंह-सै.स.पार्टी- 35
4:- नवल खाली-निर्दलीय.- 73
5 :-नोटा – 76
कुल वोट -4246
➡️ 7वें चरण के बाद लखपत बुटोला 2507 मतों से आगे चल रहे है।