पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: मंगलौर सीट पर पहले और दूसरे राउंड की तरह तीसरे राउंड में भी कांग्रेस के काजी निजामुद्दीन अभी तक बाकी प्रत्याशियों पर भारी पड़ते नजर आ रहे हैं। तीसरे राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुदीन को 3550 वोट मिले हैं। जबकि बसपा प्रत्याशी उबैदुर रहमान उर्फ मोंटी को 3057 वोट प्राप्त हुए।
भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना को 2703 वोट मिले हैं। कुल मिलाकर अभी तक की मतगणना में काजी निजामुद्दीन बसपा प्रत्याशी उबैदुर रहमान उर्फ मोंटी से करीब 2093 वोट से आगे हैं
और भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भडाना कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन से करीब 8747 वोट से पीछे चल हैं। जबकि बद्रीनाथ सीट पर कांग्रेस के लखपत सिंह बुटोला भाजपा के राजेंद्र भंडारी से 963 वोट से आगे हैं।मतगणना के कुछ 10 राउंड होने हैं, अभी तक तीन राउंड हुए हैं। 6 से 7 राउंड के बाद नतीजे को लेकर तस्वीर साफ हो सकती है। हालांकि मंगलौर उपचुनाव पर रिजल्ट को लेकर जो अपडेट आ रही है, उससे ये मान जा रहा है कि हार जीत का अंतर बेहद कम रहेगा।
अभी तक के रुझानों में बसपा के उबैदुर रहमान उर्फ मोंटी कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन के वोट काटते हुए दिख रहे हैं। हालांकि, इसके बावजूद भाजपा प्रत्याशी भड़ाना काजी निजामुद्दीन से काफी पीछे चल रहे हैं।