पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: मंगलौर उपचुनाव में कांटे के मुकाबले के बीच आखिरकार कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन की जीत हो गई है। तमाम तिकड़म लड़ाने के बाद भी भाजपा के बाहरी प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना की शर्मनाक हार हुई।
इस चुनाव में पहली बार भाजपा ने एड़ी चोटी का जोर लगाया। इसके बावजूद भाजपा केवल तीसरे स्थान से दूसरे स्थान पर आने में कामयाब हुई है। मतगणना केंद्र के बाहर काजी निजामुद्दीन के समर्थकों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है। जबकि भाजपा प्रत्याशी भड़ाना के समर्थक मायूस होकर लौट शुरू हो गए हैं।गौरतलब है कि मंगलौर उपचुनाव को लेकर जिस तरह की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए उसे देखकर यह माना जा रहा था कि चुनाव में लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाने का काम जबरदस्त तरीके से किया गया। इसको लेकर कांग्रेस ने विरोध भी जताया और भाजपा प्रत्याशी पर सत्ता बल का दुरुपयोग करने के आरोप भी लगाए।
इस चुनाव से सीधे तौर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से लेकर पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद की साख जुड़ी हुई थी। अपना चुनाव हारने वाले जिले के तीन भाजपा नेता कुंवर प्रणव सिंह संजय गुप्ता और रविंद्र पनियाला ने भी यहां पूरी जान लगाई हुई थी। इन सभी को काजी की जीत से बड़ा झटका लगा है।
पहले राउंड से जारी रहा बढ़त का सिलसिला….
काजी निजामुद्दीन पहले राउंड से ही बढ़त बनाने में कामयाब रहे और उसे आखिरी राउंड तक बरकरार रखा। चौथी और पांचवें राउंड में लीड 7000 से ऊपर पहुंच गई लेकिन आठवीं और नौवें राउंड में घटते-घटते यह लीड मैच 93 वोट रह गई थी। आखिरकार 10 ग्राउंड में काजी निजामुद्दीन बाजी करने में कामयाब रहे।मंगलौर दसवा राउंड अंतिम के बाद…..
1:- काजी निजामुद्दीन कांग्रेस को कुल वोट -32710
2:- मोंटी बीएसपी को कुल वोट -19552
3:- करतार सिंह भड़ाना बीजेपी को कुल वोट -31261
कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी करतार सिंह भड़ाना से 449 वोट से जीते…