“महिपाल बिष्ट की छवि पर सवाल बेबुनियाद, एबीवीपी ने विपक्ष पर लगाया चुनाव प्रभावित करने का आरोप..

पंच👊नामा-ब्यूरो
श्रीनगर गढ़वाल: गढ़वाल विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी महिपाल बिष्ट के समर्थन में एबीवीपी कार्यकर्ता खुलकर सामने आ गए हैं। उनका कहना है कि विपक्षी संगठन ‘जय हो’ द्वारा महिपाल बिष्ट पर लगाए जा रहे आरोप पूरी तरह बेबुनियाद हैं और ये केवल चुनावी माहौल को प्रभावित करने की साजिश का हिस्सा हैं।एबीवीपी नेताओं ने बताया कि महिपाल बिष्ट पिछले सात वर्षों से छात्र हितों के लिए संघर्षरत रहे हैं और इस दौरान उन्होंने कई बार छात्रों की समस्याओं को लेकर आंदोलन किए। इस सक्रियता और समर्पण के चलते उनकी छवि एक संघर्षशील और लोकप्रिय छात्र नेता के रूप में उभरकर सामने आई है।
एबीवीपी का आरोप है कि उनकी लोकप्रियता से घबराकर विपक्षी संगठन उन्हें ‘किडनैपर’ कहकर बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं। कार्यकर्ताओं का कहना है कि ऐसे आरोप छात्रसंघ चुनाव के निष्पक्ष और पारदर्शी माहौल को प्रभावित करने के उद्देश्य से लगाए जा रहे हैं।
वहीं, विश्वविद्यालय चुनाव समिति ने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रत्याशी के खिलाफ कोई आपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं है। समिति ने कहा कि नामांकन पत्रों की जांच और आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी तरीके से पूरी की गई है। अगर किसी प्रत्याशी पर गंभीर आरोप या मुकदमा होता, तो उसका नामांकन स्वतः रद्द कर दिया जाता। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि छात्र सही नेतृत्व का चुनाव करेंगे और इस तरह के बेबुनियाद आरोप उनकी छवि पर कोई असर नहीं डाल पाएंगे।