हरिद्वार

भेल में एक करोड़ की चोरी में अधिकारियों की भूमिका पर भी सवाल, दिल्ली तक हड़कंप..

हरिद्वार से लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश तक के कबाड़ियों से जुड़ रहे तार, बारीकी से छानबीन में जुटी पुलिस..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: भेल में एक करोड रुपए की चोरी के मामले में अधिकारियों की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं। यही वजह है की भेल में हरिद्वार से दिल्ली तक हड़कंप मचा हुआ है। रानीपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करने के साथ ही भेल प्रबंधन ने अंदरूनी तौर पर भी जांच बैठा दी है।

फाइल फोटो

दूसरी तरफ पुलिस इस मामले की बारीकी से पड़ताल करने में जुटी है। करोड़ों की चोरी के तार हरिद्वार से पश्चिम उत्तर प्रदेश तक के कबाड़ियों से जुड़े बताए जा रहे हैं। पुलिस बहुत जल्द इस मामले का पर्दाफाश कर सकती है।

फाइल फोटो: बीएचईएल

भेल की श्रमिक यूनियनों ने पिछले दिनों कारखाने के स्टोर से एक करोड़ से अधिक का सामान चोरी होने का खुलासा किया था। जिसमें निकिल चांदी से लेकर अन्य धातुएं बताई जा रही हैं। वहीं अंदरूनी तौर पर चर्चाएं हैं कि एक करोड़ का बताया जा रहा मामला वास्तव में कई करोड़ के पार है।

फाइल फोटो: चोरी

कुल मिलाकर मामला मीडिया के सुर्खियां बनने और दिल्ली मुख्यालय तक शिकायत होने के बाद भेल प्रबंधन ने आनन-फानन में रानीपुर कोतवाली में चोरी का मुकदमा दर्ज कराया। लेकिन इस पूरे मामले को लेकर सबसे बड़ा सवाल यह है कि इतनी बड़ी चोरी क्या बिना मिलीभगत के संभव है।

फाइल फोटो: सवाल

सवाल यह भी है कि मिलीभगत में निचले स्तर के कर्मचारियों से लेकर अधिकारी लेवल तक आखिर कौन-कौन शामिल है। पिछले कई साल से भेल जिस बुरे दौर से गुजर रहा है, उसको देखते हुए एक करोड़ से अधिक की चोरी पर प्रबंधन की कार्यशैली पर सवाल उठना स्वाभाविक है।

फाइल फोटो: बीएचईएल

श्रमिक यूनियनें साफ तौर पर आरोप लगा रहे हैं कि प्रबंधन के पास कर्मचारियों को देने के लिए फंड नहीं है और करोड़ों रुपए का माल ठिकाने लगा कर कारखाने पर ताला लगाने की साजिश चल रही है। श्रमिक यूनियनों के आक्रामक रुख को देखते हुए प्रबंधन भी बैक फुट पर नजर आ रहा है। इसको लेकर बाहर भी चर्चाएं आम है कि श्रमिक यूनियन यदि इस मामले को लेकर हल्ला नाम मचाती तो इतना बड़ा गोलमाल दब चुका था।

फाइल फोटो: प्रमेन्द्र डोबाल (एसएसपी हरिद्वार)

बहरहाल, पुलिस कप्तान प्रर्मेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर पुलिस और एसओजी की टीम इस मामले की जड़े खंगालने में जुट गई हैं। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह स्वयं इस मामले की मॉनिटरिंग कर एक-एक अपडेट से पुलिस कप्तान को अवगत करा रहे हैं। कबाड़ियों से लेकर पूर्व में चोरी के मामलों में जेल जा चुके संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।

फाइल फोटो: पुलिस टीम

सूत्र बताते हैं कि पुलिस को माल ठिकाने लगाने में हरिद्वार के अलावा पश्चिम उत्तर प्रदेश के कबाड़ियों की जानकारी भी मिली है। इसलिए एक टीम को पश्चिमी उत्तर प्रदेश भी भेजा गया है। एसएसपी ने बताया कि पूरे मामले की गहनता से पड़ताल की जा रही है। दोषी कोई भी हो उसे बक्शा नहीं जाएगा। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!