
पंच👊नामा-ब्यूरो
टिहरी: बंद घरों की रैकी कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक शातिर चोर को टिहरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से चोरी किया हुआ करीब 8 लाख माल भी बरामद किया गया है। आरोपी का पुराना लंबा चौड़ा अपराधिक इतिहास रहा है जो पूर्व में कई बार जेल भी जा चुका है, इस सफलता पर टिहरी कप्तान ने पुलिस टीम की पीठ थपथपाई है।

जानकारी के अनुसार बीती 9 जुलाई को सोमवती चौहान निवासी सरस्वती विहार आईटीआई रोड चंबा टिहरी गढ़वाल ने चम्बा थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उसके घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने घर में रखी ज्वैलरी चोरी कर ली है, जिस संबंध में थाने पर मुकदमा दर्ज किया गया, इसके साथ ही 26 जुलाई को उत्कृष्ट भंडारी निवासी आईटीआई रोड ने भी पुलिस को तहरीर दी कि रात के समय घर का ताला तोड़कर गजर के अंदर से 1 मोबाइल फोन और 6 हजार 5 सौ. रुपये चोरी कर लिए गए, पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया और चोरों की तलाश शुरू कर दी। टिहरी एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर के निर्देश पर थानाध्यक्ष चम्बा एल.एस. बुटोला के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने पूर्व में चोरी के मामलों में जेल गए अपराधियों से पूछताछ की और आसपास लगें सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। इस दौरान पुलिस ने एक पूर्व अपराधी को हिरासत में लेकर गहनता से पूछताछ की तो दोनो चोरियों का पर्दाफाश हो गया।
गिरफ्तार आरोपी सोनू कुमार पुत्र प्रेम लाल निवास बाल्मीकि बस्ती पुरानी टिहरी रोड चंबा ने दोनो चोरियों को कुबूल करते हुए पूर्व में कई गई चोरियों का भी खुलासा किया, जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने करीब 8 लाख की ज्वैलरी बरामद भी कर ली। इस सफलता पर एसएसपी नवनीत भुल्लर ने पुलिस टीम की पीठ थपथपाई और 25 सौ रुपये व आईजी गढ़वाल रेंज ने 5 हजार रुपये नकद इनाम की घोषणा की।
—————————————
“आपराधिक इतिहास……
मु0अ0सं0 470/06 धारा 376 भा0द0वि0 थाना चंबा (उपरोक्त मुकदमें में अभियुक्त 07 वर्ष की सजा काट चुका है)
मु0अ0सं0 28/23 धारा- 380/454/411 भा0द0वि0 थाना चंबा
मु0अ0सं0 30/23 धारा 380/457/411 भा0द0वि0 थाना चंबा
—————————————-
”बरामद माल की अनुमानित कीमत करीब 08 लाख रुपये है….
1-पीली धातु की नथ-01 अदद
2-पीली धातु के गले का हार- 01अदद
3-पीली धातु के लॉकेट 01अदद
4- पीली धातु का मंगलसूत्र 01अदद
5- पीली धातु का मांग टीका 01अदद
6- पीले धातु के कान के झुमके – 02 जोड़ी
7- पीले धातु दाने की माला 01अदद
8- काले मोती की माला 01 अदद
9- मोबाइल फोन रेडमी 01 अदद
10- नकद 3500
11- लोहे के टूटे ताले 02अदद
12- घटना में प्रयुक्त 01 अदद लोहे का पाना
—————————————-
“पुलिस टीम……..
1- एल एस बुटोला (थानाध्यक्ष)
2- उ.नि.दीपक रावत (विवेचक)
3- उ.नि. हिमानी पंवार विवेचक
4-हे0का0 मदन कन्याल
5- हे0का0 राजेश वर्मा
6- का. हरेंद्र
7- का. दिनेश
8- का. विजयपाल
9- का. प्रवीण