पंच👊🏻नामा ब्यूरो
जेल के भीतर मोबाइल चलाकर रंगदारी मांगने और धमकी देने की घटनाएं थम नहीं रही है। हरिद्वार के मंगलौर निवासी कलीम और महिपाल से मोबाइल मिलने के बाद एक बार फिर अल्मोड़ा जेल में छापा मारकर तलाशी ली गई। टीम को जेल से तीन मोबाइल और 10 सिम मिले हैं। पिछले डेढ़ माह के भीतर जेल में मोबाइल और सिम मिलने की यह चौथी घटना है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अल्मोड़ा जेल का अतिरिक्त चार्ज संभाल रहे नैनीताल जेल के अधीक्षक जगत सिंह पांगती ने जेल में छापेमारी के बाद पुलिस को तहरीर देकर बताया कि जेल की बैरकों का औचक निरीक्षण के दौरान कुख्यात महिपाल और एक अन्य कैदी मोहम्मद सलीम के बैरक से तीन मोबाइल और 10 सिम बरामद हुए हैं। पुलिस ने दोनों अपराधियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बीते अक्तूबर माह में कुख्यात कलीम और महिपाल के पास से मोबाइल और नकदी बरामद हुई थी। कोटद्वार निवासी अंकित बिष्ट और महिपाल के पास से नकदी और मोबाइल बरामद हुआ था। वहीं अंकित ने महिपाल पर रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए पुलिस में अलग से शिकायत दर्ज कराई है। चौथा मामला है जबकि अल्मोड़ा जेल का मामला कोतवाली पहुंचा है। पिछले तीन मामलों की जांच के साथ ही पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है। जेल में बंद कैदियों के पास मोबाइल और सिम बरामद होने से अल्मोड़ा जेल के अंदर की अव्यवस्थाएं उजागर हुई हैं। जेल कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है।