पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में अवैध खनन की शिकायत पर पुलिस ने चेकिंग कर रोकने का प्रयास किया। लेकिन खनन करने वालों ने अपने ट्रैक्टर ट्राली दौड़ा लिए। बाद में खनन सामग्री उतारकर ट्रैक्टर ट्राली अलग-अलग जगह खड़े कर दिए गए। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली जब्त करते हुए दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
रानीपुर कोतवाल अमर चंद्र शर्मा ने बताया कि चेकिंग के दौरान प्रभारी चौकी औद्योगिक क्षेत्र अशोक सिरसवाल को मुखबिर ने सूचना दी कि अवैध खनन करने वाले सलेमपुर निवासी राव गुड्डू और राव सलमान के ट्रैक्टर ट्रालियों में सलेमपुर के पीछे वाली नदी से अवैध खनन कर सलेमपुर चौक की तरफ लाया जा रहा है। ट्रैक्टरों के सलेमपुर चौक के पास आने पर पुलिस ने रोकने का प्रयास किया। लेकिन चालकों ने ट्रैक्टरों को नहीं रोका, बल्कि और तेजी से भगा दिया। इसके बाद अवैध खनन सामग्री को कहीं पर अनलोड कर ट्रैक्टर ट्रॉली सलेमपुर में खड़ा कर फरार हो गए। पुलिस टीम ने दोनों ट्रैक्टर ट्रॉलियों व खनन में इस्तेमाल फावड़ों को सलेमपुर से बरामद कर लिया। कोतवाल अमर चंद शर्मा ने बताया कि आरोपी राव गुड्डू और राव सलमान के खिलाफ अवैध खनन के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
—————-