आधार सेंटरों पर छापेमारी से मचा हड़कंप..
जिलाधिकारी के निर्देश पर हुई कार्रवाई, संदिग्ध सामग्री जब्त..
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: जिले में आधार कार्ड से जुड़ी अनियमितताओं और फर्जी आधार कार्ड बनाने की शिकायतों के चलते जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह के निर्देश पर व्यापक छापेमारी की गई। इस कार्रवाई के तहत उप जिलाधिकारियों ने विभिन्न आधार सेंटरों पर छापेमारी की, जिससे सीएससी संचालकों में हड़कंप मच गया।रावली महदूद क्षेत्र में उप जिलाधिकारी मनीष सिंह की छापेमारी के दौरान 58 आधार कार्ड और 15 पेन कार्ड संदिग्ध अवस्था में मिले। यह सामग्री विभिन्न व्यक्तियों की थी, और इतनी बड़ी संख्या में कार्ड मिलने पर प्रथम दृष्टि में गड़बड़ी की आशंका जताई गई। इसके बाद मौके से आयरिस स्कैनर और अन्य उपकरणों को जब्त कर लिया गया।
—————————————-
अनियमित सेंटरों पर सख्त कार्रवाई के आदेश….
जिलाधिकारी ने सभी सीएससी सेंटरों पर छापेमारी के निर्देश दिए थे, जिसके तहत कई सेंटरों को बंद पाया गया। जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने अनियमितताओं और फर्जीवाड़े में संलिप्त पाए गए सेंटर संचालकों के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।