
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: प्रतिबंधित क्षेत्र में अंडे बेचने के आरोप में हुए झगड़े के मामले में कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद पुलिस कनखल के भाजपा नेता दिनेश कालरा की तलाश में शिद्दत से जुटी हुई है। पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी की। लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाई। इसलिए अब पुलिस दिनेश कालरा पर शिकंजा कसते हुए गिरफ्तारी पर इनाम घोषित करने की तैयारी में जुट गई है।

पिछले दिनों कनखल निवासी अक्षय थाने के पास स्थित मोगली कन्फैक्शनर्स पर खरीदारी करने गया था। आरोप है कि दुकान मालिक भाजपा नेता दिनेश कालरा एक ग्राहक को अंडे बेच रहा था। अक्षय ने प्रतिबंधित क्षेत्र में अंडे बेचने का विरोध किया तो भाजपा नेता उससे उलझ गया। आरोप था कि दुकान स्वामी दिनेश कालरा ने अपने बेटे देवांश कालरा के साथ मिलकर गाली गलौच करते हुए उस पर पेंचकस व लाठी-डंडों से हमला कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। वहीं, दूसरे पक्ष ने भी दर्ज कराया था। इस मामले में कोर्ट ने भाजपा नेता का गैर जमानती वारंट जारी किया है। पुलिस ने मंगलवार रात भी कई जगहों पर छापेमारी की। साथ ही दिनेश कालरा से जुड़े कुछ लोगों से भी पूछताछ की है। ताकि यह पता लगाया जा सके कि भाजपा नेता कहां है। इंस्पेक्टर कनखल मुकेश चौहान ने बताया कि आरोपी भाजपा नेता की तलाश चल रही है। कालरा गिरफ्तारी पर इनाम घोषित कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।