हाइवे पर बाइक स्लिप होने पर रेलवे जेई की मौत, पत्नी के हाथ में फ्रैक्चर..
सिर में चोट लगने से हुई मौत, हेलमेट लगाया होता तो बच सकती थी जान..
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: हाईवे पर बाइक स्लिप होने पर रेलवे के अवर अभियंता की मौत हो गई। जबकि उनकी पत्नी के हाथ में फ्रैक्चर आने पर वह गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसा गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के पास हाईवे पर हुआ। सिर में गंभीर चोट लगने से सुलेखचंद पुत्र रतिराम निवासी बेगमपुर बहादराबाद 50 वर्ष की मौत हो गई। माना जा रहा है कि उन्होंने हेलमेट पहना होता तो शायद जान बच सकती थी। हादसे में सुलेखचन्द की पत्नी अरुणा देवी के हाथ में फ्रेक्चर आया है। सुलेख चंद अपनी पत्नी अरुणा देवी को एम्स ऋषिकेश से दिखाकर लौट रहे थे। सुलेख चंद पंजाब में रेलवे में बतौर जेई कार्यरत थे। कुछ राहगीरों का कहना था कि गले में मांझा उलझने से मौत हुई है। लेकिन पुलिस ने इसकी पड़ताल की। सुलेख चंद की गर्दन या चेहरे पर कहीं पर भी मांझा से कट का कोई निशान नहीं मिला है। कनखल थाना प्रभारी मनोज नौटियाल ने बताया कि बाइक स्लिप होने से हुए हादसे में पति की मौत हुई है, जबकि पत्नी घायल है।