
पंच👊नामा-ब्यूरो
वीके चौहान, हरिद्वार: प्राइवेट जमीन के नाम पर रौ नदी की जमीन बेचकर लोगों से लाखो रुपए की धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों के खिलाफ अब पीड़ितों की शिकायत पर एक और मुकदमा दर्ज हुआ है।

मामला रानीपुर झाल के समीप रौ नदी की जमीन खुर्द-बुर्द करने से जुड़ा है। पिछले दिनों 10 से अधिक पीड़ितों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलकर न्याय की गुहार लगाई थी। पटवारी की ओर से दर्ज मुकदमे में पुलिस चर्चित फर्जीवाड़े के मास्टरमाइंड सहित दो आरोपियों को पहले ही जेल भेज चुकी है।

पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर अब जेल गए आरोपियों सहित दो प्रॉपर्टी डीलरों के खिलाफ बहादराबाद थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
—————————————-
“पहले पटवारी ने दर्ज कराया था केस…..

रानीपुर झाल के समीप पिछले दिनों रौ नदी पर कॉलोनी बसाकर बेचने का मामला सामने आया था। पटवारी सुभाष जैमिनी की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया था।

पुलिस की जांच में सरकारी जमीन खुर्द-बुर्द करने की बात साबित होने पर करीब डेढ़ महीने पहले जालसाजी के मास्टरमाइंड मुनेंद्र शान शर्मा निवासी धर्मपुर देहरादून व उसके सहयोगी जाहिद खान निवासी त्रिमूर्तिनगर ज्वालापुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

इसके बाद से धोखाधड़ी का शिकार हुए पीड़ित भी मुकदमा दर्ज कराने के लिए थाने से पुलिस कार्यालय के बीच भटक रहे थे। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने पीड़ितों की तरफ से मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए थे।
—————————————-

पीड़ितों ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मुनेंद्र शान शर्मा निवासी देहरादून, जाहिद निवासी ज्वालापुर व प्रॉपर्टी डीलर धनपाल निवासी सुभाषनगर ज्वालापुर व शानू चौधरी निवासी लिब्बरहेड़ी मंगलौर ने रानीपुर झाल के समीप निजी जमीन बताकर उन्हें सरकारी जमीन बेच डाली।

आरोप है कि चारों आरोपियों ने मिलकर संत रामाधार दास की कथित पावर ऑफ अटॉर्नी के आधार कूटरचना व धोखाधड़ी करते हुए उनकी मेहनत की गाढ़ी कमाई हड़प ली है। बहादराबाद थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, मुकदमा दर्ज कराने के लिए पीड़ितों ने एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल को धन्यवाद दिया और पावर ऑफ अटॉर्नी करने वाले संत रामाधार दास समेत खेल में शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग दोहराई।
—————————————-
50 लाख से अधिक की धोखाधड़ी…..

तहरीर में पीड़ितों ने बताया कि मीना सक्सेना निवासी निवासी गली नंबर ए-3 सुभाषनगर ज्वालापुर से सात लाख रुपये, मंजू से 4.55 लाख रुपये, रंगीता देवी से 4.50 लाख रुपये, संगीता देवी से पांच लाख रुपये, गीता देवी निवासी लेबर कॉलोनी भेल रानीपुर से 7.80 लाख रुपये, सोनिया निवाासी इब्राहिमपुर से 5.80 लाख रुपये, सरसा निवासी ग्राम तुगलकपुर पुरकाजी जिला मुजफ्फरनगर से 7.70 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई है। इनके अलावा ऐसे अन्य कई पीड़ित हैं, जो मुकदमा दर्ज करने के लिए अभी भी भटक रहे हैं इस प्रकार यह मामला 50 लाख से अधिक की धोखाधड़ी का बताया जा रहा है।