पैदल मार्च निकाल कर नशे के खिलाफ बुलंद की आवाज़..
ज्वालापुर नशा मुक्त व जागरूकता मिशन सोसाइटी की पहल..
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: ज्वालापुर में नशा मुक्त अभियान के तहत शुक्रवार को पैदल मार्च निकाला गया। जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय निवासियों ने भाग लेकर नशे के खिलाफ आवाज बुलंद की।
उलेमाओं के अलावा जनप्रतिनिधियों और जिम्मेदार लोगों ने मुहिम की सराहना करते हुए इसे वक्त की जरूरत बताया। पैदल मार्च के बाद हुई बैठक में तय हुआ कि नशा बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कराई जाएगी।ज्वालापुर में स्मैक आदि नशे के खिलाफ जन जागरूकता के लिए स्थानीय युवाओं ने मुहिम शुरू की है। कार्यक्रम के तहत जुमा की नमाज के बाद अहबाबनगर चौक से पैदल मार्च शुरू हुआ और मैदानियान, घोसियान, रामलीला मैदान, कटहरा बाजार, कोटरवान, तेलियान और कैथवाडा से होते हुए मंडी का कुआं पहुंचा।समापन अवसर पर स्थानीय निवासियों को संबोधित करते हुए जमीयत उलेमा ए हिंद के प्रदेश सदर मौलाना आरिफ कासमी ने कहा कि नशा तमाम बुराइयों की जड़ है। समाज को साफ सुथरा बनाए रखने के लिए नशे को खत्म करना जरूरी है उन्होंने युवाओं की मुहिम को सराहा और सभी से बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की।ईदगाह कमेटी के सदर हाजी इरफान अंसारी, हाजी अनीस खान, हाजी रियाज अंसारी, हाजी मुकर्रम अली, हाजी रफी खान, अबरार अहमद ने युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए तालीम पर जोर दिया। हाजी शराफत अंसारी, पार्षद रियाज अहमद, हाजी शहाबुद्दीन अंसारी, शौकीन अहमद, मोहम्मद सोहराब, इशरत पीरजी ने भी मुहिम को जरूरी बताया।कमेटी के सदर मुबारक गौड, सेक्रेटरी कादर खान, कोषाध्यक्ष अतीक खान, अभियान के संयोजक सरफराज खान, सह संयोजक राव बिट्टू, मोहम्मद अकरम, कादिर, उस्मान अली, मुस्तकीम, शाह नियाजी, साजिद अंसारी आदि कमेटी के सदस्यों ने पैदल मार्च में शामिल होकर सहयोग देने वालों का धन्यवाद दिया। इस दौरान ज्वालापुर कोतवाली की पुलिस मौजूद रही।