शिक्षाहरिद्वार

ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगा रहा “आईपीएस लॉ कॉलेज..

पहले दीक्षांत समारोह में डिग्री लेकर झूमे छात्र,, कॉलेज के छात्रों ने यूनिवर्सिटी में बजाया डंका...

पंच👊नामा
रुड़की: पिरान कलियर सोहलपुर मार्ग स्थित आईपीएस लॉ कॉलेज में पहला दीक्षांत समारोह बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखण्ड हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस लोकपाल सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस दौरान कॉलेज से पास आउट छात्र छात्राओं को डिग्रियां बांटी गई। कॉलेज के छात्रा छात्राओं द्वारा कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। पूर्व जस्टिस लोकपाल सिंह ने पास आउट छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन किया और कहा कि आईपीएस लॉ कॉलेज ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगा रहा है, इसके लिए कॉलेज प्रबंधन बधाई का पात्र है। कॉलेज के एमडी विवेक शर्मा ने कहा कि आज उनके कॉलेज से पास आउट छात्र छात्राएं देश के कई राज्यों में न्यायिक सेवा देकर कॉलेज और अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे है। कॉलेज के एसोसिएट डायरेक्टर अंकुर शर्मा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में बेहतर शिक्षा प्रदान करना उनका लक्ष्य है और ये प्रयास उनका लगातार जारी रहेगा।

दीक्षांत समारोह में करीब 130 छात्रों को डिग्रियां बांटी गई है। जिनमे आँचल कपूर ने एलएलएम में गोल्ड मेडल व मोहसीन रजा ने सिल्वर मेडल हासिल किया है। वही एलएलबी गोल्ड मेडल धीरज शर्मा, सिल्वर मेडल सना राव ने हासिल किया। इसी तरह बीएएलएलबी गोल्ड मेडल चारु सैनी व बीबीए एलएलबी गोल्ड मेडल शाहीन जहां को मिला है। इन छात्रों में से आँचल कपूर और शाहीन जहा ने कॉलेज के साथ साथ यूनिवर्सिटी भी टॉप किया है जिन्हें उत्तराखंड टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी की ओर से भी सम्मानित किया गया है। सभी छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ कार्यक्रम विधिवत रूप से संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्यातिथि पूर्व जस्टिस लोकपाल सिंह, गेस्ट ऑफ ऑनर दीनदयाल शर्मा, मैनेजिंग डायरेक्टर विवेक शर्मा, एसोसिएट डायरेक्टर अंकुर शर्मा, ऋचा शर्मा, रजिस्ट्रार अनुपम सिरसवाल, फैकेल्टी मोहम्मद वकार इकबाल, अमित राधे, शिवानी लोहान, अंकित कुमार, अमित कुमार, देवेंद्र, दीपा, कविता सैनी, गोरखनाथ आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!