अपराधहरिद्वार

डाक कांवड़ की भागम-भाग में राजस्थान का कांवड़िया लापता, दूसरे कावड़िये का शव बरामद..

साथी को ढूंढने दोबारा हरिद्वार पहुंचे कावड़िये, घरवालों की राह देख रहा हरियाणा का मासूम कावड़िया..

पंच👊नामा-ब्यूरो
विकास कुमार, हरिद्वार: डाक कावड़ की भागमभाग में राजस्थान का एक कावड़िया हाईवे पर गिरने के बाद अपने साथियों से बिछड़ कर लापता हो गया। पूरा जत्था राजस्थान पहुंचने के बाद भी जब कावड़िया घर नहीं पहुंचा तो उसके साथी ढूंढने के लिए दोबारा हरिद्वार पहुंचे।

फाइल फोटो

पूरा हरिद्वार छानने के बाद भी कावड़िये का कुछ पता नहीं चल पाया है। वही ज्वालापुर में एक कावड़िये का शव हाईवे किनारे से मिला है। उसके शरीर पर दिख रहे चोट के निशान से पता चल रहा है कि भागम भाग के दौरान गिरकर उसकी मौत हुई है।

फाइल फोटो

काफी प्रयास के बावजूद शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। वही रोहतक हरियाणा से अपने मौसा के साथ कावड़ लेने हरिद्वार पहुंचा एक नन्हा कावड़िया खाना खाने के दौरान बिछड़ गया। यह कावड़िया अभी तक अपने परिवार की राह देख रहा है।
————————————-
“राजस्थान से आया था 32 कावड़ियों का दल…..

फाइल फोटो

राजस्थान के अलवर जिले से 32 कांवड़ियों का दल 12 जुलाई को हरिद्वार आया था। 13 जुलाई को गंगाजल भरकर कावड़िये भागम- भाग करते हुए राजस्थान के लिए रवाना हुए। महिपाल, अमृत, भरत, विनेश, राहुल आदि कांवड़िये तो आगे निकल गए।

फाइल फोटो

लेकिन भीड़ में शंकराचार्य चौक के पास रोहित पुत्र छतर सिंह गांव भिवाड़ी वार्ड नंबर 36 जाटव मोहल्ला तहसील टपूकड़ा जिला अलवर राजस्थान पीछे रह गया। डाक कावड़ का उसूल है कि एक बार गंतव्य की तरफ रवाना होने के बाद गंगाजल रुकना नहीं चाहिए। इसलिए रोहित के साथी भागते दौड़ते अगले दिन राजस्थान पहुंच गए।

फाइल फोटो

उन्होंने पहले तो अगले दिन तक रोहित का इंतजार किया। लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया। मोबाइल पर भी संपर्क नहीं हुआ। रविवार को महिपाल, अमृत, भरत, विनेश और राहुल लापता रोहित को ढूंढने के लिए हरिद्वार पहुंचे।

रोहित को तलाशने पहुंचे अलवर के कांवड़िये

इस दौरान उन्होंने जिला अस्पताल जाकर जानकारी जुटाई तो पता चला कि रोहित नाम के एक कावड़िए को शंकराचार्य चौक से 108 एंबुलेंस लेकर आई थी।

फाइल फोटो

उसे दवाई देकर छुट्टी दे दी गई थी। 3 दिन बाद भी रोहित घर नहीं पहुंचा तो फिर कहां गया। यह बात उसके साथियों और परिवार वालों को परेशान कर रही है। इसलिए परिजनों और उसके साथी रोहित की तलाश में जुटे हुए हैं। उन्होंने हरिद्वार पुलिस से भी सहायता मांगी है। किसी को लापता रोहित के बारे में कोई जानकारी मिले तो इन मोबाइल नंबर 9214937201—-8058388444 या फिर हरिद्वार पुलिस के कंट्रोल रूम पर सूचना दे सकता है।
—————————–
“परिवार के इंतजार में 10 साल का आकाश……
ज्वालापुर कोतवाली की पुलिस को नहर पटरी पर परेशान घूमते मिले 10 साल के आकाश ने बताया कि वह रोहतक शहर की एक झुग्गी बस्ती में रहता है। मैं अपने मौसा के साथ कावड़ लेने हरिद्वार आया था और जटवाड़ा पुल पर शिविर में खाना खाने के दौरान बिछड़ गया। आकाश ने बताया कि उसकी मां कई साल पहले छोड़ कर चली गई थी और पिता कूड़ा बीनने का काम करता है। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि इस संबंध में हरियाणा की रोहतक पुलिस से संपर्क किया जा रहा है।
————————————–
“कावड़िये का शव मिलने से सनसनी……

फाइल फोटो

ज्वालापुर में हाईवे पर पेट्रोल पंप के पास एक कावड़िये का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने उसकी शिनाख्त कराने का प्रयास भी किया। लेकिन जेब से पहचान संबंधी कोई दस्तावेज नहीं मिला है। कावड़िये के शरीर पर कई तरह के टैटू बने हुए हैं और नाम भी लिखे हुए हैं। शरीर पर कई जगह घिसटने और चोट के निशान साफ बता रहे हैं कि डाक कावड़ की भागमभाग के दौरान गिरकर चोट लगने से उसकी मौत हुई है। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि शव की शिनाख्त के लिए उसके फोटो आसपास के राज्यों में भेजे गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!