राजनीतिहरिद्वार

रानीपुर विधानसभा कांग्रेस से राजबीर सिंह चौहान सबसे योग्य दावेदार :शाहनवाज खान..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-हरिद्वार: जिला सचिव शाहनवाज खान के नेर्तत्व में ज्वालापुर में युवाओ की एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमे आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की विचारधारा को घर घर पहुंचाने पर बल दिया गया जिसमे खान ने कहा कि कांग्रेस ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जो राज्य व जनता के विकास के मुद्दे को लेकर चलती है और जिसमे कार्यकर्ताओ का सम्मान भी है। बैठक को सम्बोधित करते हुए नासिर गौड ने कहा कि अगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनना तय है भाजपा की डबल इंजन सरकार फ़ेल हो चुकी हैं।

विज्ञापन…

ये सरकार जनता का विश्वास खो चुकी हैं। शाकिर व रमिज रजा ने संयुक्त रूप से कहा कि घोटालो की सरकार को उखाड फ़ेकने का वक्त आ गया है राज्य की जनता कांग्रेस के प्रति वोट देकर भाजपा को करारा जवाब देने जा रही हैं बैठक में शाहनवाज खान ने रानीपुर विधानसभा सीट से दावेदारो में सबसे प्रबल दावेदार राजबीर सिंह चौहान को बताया उन्होने कहा कि यदि कांग्रेस हाईकमान रानीपुर विधानसभा की जनता की मन की आवाज को सुनकर प्रत्याशी का चयन करती है तो रानीपुर की जनता राजबीर सिंह चौहान को विधायक बनाने का मन बना चुकी है और युवा भी रानीपुर विधानसभा से राजबीर सिंह चौहान के पक्ष में माहौल को ओर मजबूत बनाने में लग गये हैं। पिछले वर्ष कोरोना काल में लगे लोकडाउन में राजबीर ने अपने सभी साथियो के सहयोग से जिस तरह से लोगो को भोजन व आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई उससे राजबीर ने लोगो के दिलो में जगह बनाई है और रानीपुर की जनता राजबीर को लगातार अपना आशीर्वाद दे रही हैं।

विज्ञापन

इस बार रानीपुर विधानसभा की जनता कांग्रेस के पक्ष में इतिहास बनाने जा रही हैं और जल्द ही शाहनवाज खान के नेर्तत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल रानीपुर विधानसभा से राजबीर सिंह चौहान को टिकट की मांग को लेकर कांग्रेस हाईकमान से मुलाकात करेगा। बैठक में मुर्सलीन अन्सारी, शाहबाज, सोनू भाई, रिजवान, गुलजार खान, नौशाद मलिक, शान भाई, शाहनवाज शेख, सलीम भाई, समीर, जौनी, विनय, अंशुल, अफ़जाल, आमीर, मुस्तकीम अन्सारी, नासिर अंसारी, फ़िरोज, अथर, गुलशेर भाई, सददाम, अहसान, शाहीद रहीस, जावेद खान, नदीम खान आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!