हरिद्वार

बहादराबाद से रुड़की हाईवे पर मौत बनकर दौड़ रहे खनन से लदे ओवरलोड वाहन..

लगातार हादसों के बावजूद नहीं टूट रही नींद, अधिकारियों के आदेश हवा..

पंच👊नामा
रुड़की: खनन से लदे वाहन राहगीरों के लिए मौत का सबब बन रहे है और स्थानीय पुलिस इससे कोई सबक लेने को तैयार नही है। खनन के तेज़ रफ़्तार ओवर लोड वाहनो से सड़कें खून से लाल हो रही है।

बहादराबाद रुड़की हाइवे के बीच नदी से खनन लेकर जाता ट्रैक्टर ट्रॉली

हाल ही में लक्सर क्षेत्र में दो बड़े हादसों में दो बच्चो समेत आधा दर्जन लोगों ने अपनी जान गवाई, हंगामा हुआ, सड़क जाम की गई लेकिन बावजूद इसके रात के अंधेरे में खनन से लदे वाहन सड़को पर बेखौफ दौड़ रहे है।

बहादराबाद रुड़की हाइवे पर दौड़ता खनन सामग्री से भरा वाहन..

नैशनल हाइवे पर जहा रात के अंधेरे में नदियों का सीना चीकर अवैध खनन किया जा रहा है, साथ ही रात के अंधेरे में ही खनन की खपत भी हाइवे स्थित एक कॉलोनी में की जा रही है। बिडम्बना देखिए ये सब माजरा लोगों को दिखाई दे रहा है लेकिन स्थानीय पुलिस कुम्भकर्णी नींद सोने का ढोंग रच रही है।

बहादराबाद रुड़की हाइवे पर दौड़ता खनन सामग्री से भरा वाहन..

शाम ढलते ही खनन माफिया ट्रैक्टर ट्रालियों से रतमऊ और रऊ नदी से रेत निकालते है और बेखौफ होकर सड़को पर दौडते दिखाई पड़ते है। बहादराबाद से रुड़की हाइवे पर ये खनन से लदे वाहन मौत बनकर दौड़ रहे है।

कॉलोनी में नदी के रेत से किया गया भराव…

वही हाइवे किनारे काटी जाने वाली कालोनियों में इस अवैध खनन से भराव का कार्य किया जाता है।

फाइल फोटो

ग़ौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही लक्सर क्षेत्र में दो बड़े हादसे हुए, खनन के डंपर ने तीन लोगों को कुचला जिनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

फाइल फोटो

जबकि खनन से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली ने स्कूटी सवार दो बच्चो समेत एक व्यक्ति को कुचल दिया था, जिनकी भी मौत हो चुकी है। इन बड़े हादसों के बाद भी सम्बंधित विभाग कोई सबक नही ले रहा। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि अवैध खनन रोकने के लिए पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम गठित की गई है। शिकायत मिलने पर छापामार कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। साथ ही ओवरलोड और और स्पीड वाहनों पर भी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।खनन अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया खनन की शिकायत पर छापेमार कार्रवाई की जाती है, मामला संज्ञान में आया है मौके पर टीम पहुँचेगी और मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!