जेल में निकली राम बारात, भूमाफिया यशपाल तोमर भी बना बाराती, बंदी रक्षक और कैदियों ने लगाए ठुमके..
हरिद्वार जेल में रामलीला मंचन कर रहे कैदी और बंदी, बैंड व घोड़ा बग्गी पर निकली राम बारात..
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: जिला कारागार में रामलीला मंचन के बीच शनिवार को बैंड बाजे के साथ राम बारात निकाली गई। जिसमें भगवान राम व लक्ष्मण घोड़ा बग्गी पर विराजमान रहे। बैंड बाजे की धुन पर कैदियों व बंदी रक्षक आदि कर्मचारियों ने जमकर ठुमके लगाए। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में शामिल होकर बाराती बने। जेल के वरिष्ठ अधीक्षक मनोज कुमार आर्य की ओर से सभी बारातियों को भोज कराया गया। वहीं, खास बात यह रही कि जेल में बंद बागपत निवासी भूमाफिया यशपाल तोमर भी बाराती बना। इस मौके पर बंदी और कैदी खुशी से मदमस्त रहे।
जेल में उत्सव सा माहौल है। अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने जेल में धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए अधीक्षक मनोज आर्य को बधाई देते हुए कहा कि रामलीला का हर पात्र हमें सबक देता है। निश्चित तौर पर कैदियों के जीवन में इससे सकारात्मक परिवर्तन आएगा।
वहीं, वरिष्ठ अधीक्षक मनोज आर्य ने बताया कि डूंगर सिंह, सुमित, परवेज, विनय तिवारी, सरताज, मनोज, सुनील, गोपाल, सुरेंद्र, बबलू, दीपक, माधव, मोनू, मुकुल आदि कैदी रामलीला में अलग-अलग पात्रों का अभिनय कर रहे हैं।