“चैंपियन निकले रामजीवाला के खिलाड़ी, हर खेल में लहराया जीत का परचम..
न्याय पंचायत मुकंदपुर राजमल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने दिखाया दमखम, रामजीवाला विद्यालय का जलवा..

पंच👊नामा
बढ़ापुर (बिजनौर): संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय उमरपुर बेरखेड़ा में आयोजित मुकंदपुर राजमल न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में संविलियन विद्यालय रामजीवाला के छात्रों ने ऐसा प्रदर्शन किया कि मैदान में उनका नाम गूंज उठा। खेल के हर इवेंट में रामजीवाला के बच्चों ने परचम लहराया और अपने विद्यालय का मान बढ़ाया।स्कूल में बृहस्पतिवार को प्रतियोगिता का शुभारंभ नोडल संकुल शिक्षक भूपेंद्र सिंह और ग्राम प्रधान मोहम्मद यूसुफ ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। उद्घाटन के साथ ही खेलों की शुरुआत जोश और उत्साह के माहौल में हुई। शुरुआती राउंड से ही रामजीवाला विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपने शानदार प्रदर्शन से दर्शकों की तालियां बटोरीं।
प्राथमिक स्तर बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में रामजीवाला के सैफुल इस्लाम ने सबसे पहले फिनिश लाइन पार कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया, जबकि कुंजेटा के मोहम्मद फरमान को रजत मिला। बालिका वर्ग में रामजीवाला की अक्शा ने प्रथम स्थान हासिल कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया, वहीं रसूलपुर मिठों की मनीषा द्वितीय स्थान पर रहीं।
200 मीटर दौड़ में भी रामजीवाला का दबदबा बरकरार रहा। छात्र मेराज ने स्वर्ण पदक जीता जबकि रसूलपुर मिठो के लक्की को रजत मिला। बालिका वर्ग में मोहसिना (रामजीवाला) ने शानदार दौड़ लगाते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। ऊंची कूद में भी मेराज (रामजीवाला) ने पहला स्थान पाया, जिससे बच्चों में खुशी की लहर दौड़ गई।
लंबी कूद प्रतियोगिता में कुंजेटा के फरमान ने स्वर्ण पदक पर कब्जा किया, जबकि बालिका वर्ग में तारापुर की अरीबा ने शानदार छलांग लगाकर पहला स्थान प्राप्त किया।
उच्च प्राथमिक स्तर पर बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में सरदारपुर छायली के ऋतिक ने स्वर्ण और उमरपुर बेरखेड़ा के अंकित ने रजत पदक जीता। बालिका वर्ग में रामजीवाला की शहजादी परवीन ने अद्भुत प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया।
400 मीटर दौड़ में रामजीवाला के मुकीम ने अपने दमदार प्रदर्शन से स्वर्ण पदक जीता। बालिका वर्ग में मुस्कान (रामजीवाला) ने भी विजेता बनकर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। लंबी कूद और ऊंची कूद दोनों ही वर्गों में तबस्सुम और आबिद (रामजीवाला) ने शानदार प्रदर्शन किया।
फील्ड इवेंट्स में भी खिलाड़ियों का उत्साह देखने लायक था। गोला फेंक में उमरपुर बेरखेड़ा के आवेश ने स्वर्ण पदक जीता जबकि बालिका वर्ग में दीपिका (छायली) ने पहला स्थान पाया। चक्का फेंक प्रतियोगिता में सरदारपुर छायली के लक्ष्य ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया।
समापन समारोह में विजेता प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र, शील्ड और मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। नोडल संकुल शिक्षक भूपेंद्र सिंह की देखरेख में प्रतियोगिता का संचालन शबनम जमाल, आरती वर्मा, कृष्णा रानी, रविंद्र कुमार, दीपक कुमार, वसीम बानो, मोनिका भारद्वाज, ज्ञानवीर सिंह, निधि अग्रवाल व मनोज कुमार ने किया।
निर्णायक समिति में रविंद्र कुमार, शबनम जमाल, ज्ञानवीर सिंह, निधि अग्रवाल और पवन कुमार शामिल रहे। आयोजन में अब्दुल रऊफ, पुष्प बसंत, जागेश कुमार, कामेंद्र सिंह, साजिद अली और गीता कश्यप का विशेष योगदान रहा।