पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: रानीपुर पुलिस और एसओजी की जबरदस्त जुगलबंदी अपराधियों पर भारी पड़ रही है। चुनाव में कोतवाली पुलिस और एसओजी ने मिलकर सबसे ज्यादा शराब के जखीरे पकड़े।
रानीपुर कोतवाल कुंदन सिंह राणा और एसओजी इंस्पेक्टर नरेंद्र बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस व एसओजी लगातार बदमाशों का गिरेबान पकड़कर सलाखों के पीछे भेज रही है। एक साथ लूट की सात घटनाओं का खुलासा कर पुलिस और एसओजी ने एक बार फिर खुद को साबित किया है।
इन खुलासों में एसओजी प्रभारी रणजीत तोमर व उनकी पूरी टीम की अहम भूमिका रही है। सर्विलांस और मुखबिर तंत्र के समन्वय से पुलिस और एसओजी अभी तक क्षेत्र में ही सभी संगीन वारदातों का पटाक्षेप करने में कामयाब रही है। रविवार को रानीपुर पुलिस और एसओजी ने मिलकर सिडकुल, रानीपुर, बहादराबाद और शहर कोतवाली क्षेत्र में हुई लूट के 7 घटनाओं का एक साथ पर्दाफाश कर बड़ी उपलब्धि हरिद्वार पुलिस की झोली में डाली है। पुलिस कप्तान डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत ने पुलिस टीम की पीठ थपथपाते हुए इनाम की घोषणा भी की है।
पुलिस टीम में रानीपुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा, एसओजी इंस्पेक्टर नरेंद्र बिष्ट, बहादराबाद थानाध्यक्ष रणवीर सिंह चौहान, एसएसआई रानीपुर अनुरोध व्यास, औद्योगिक क्षेत्र चौकी प्रभारी अरविंद रतूड़ी, सुमन नगर चौकी प्रभारी इंदर सिंह गढ़िया, एसओजी प्रभारी रंजीत कुमार, बहादराबाद कस्बा चौकी प्रभारी महेंद्र पुंडीर, कॉन्स्टेबल दीप गौड, संजय तोमर महेंद्र तोमर, मुकेश राजभर, संदीप सेमवाल, संतराम, प्रमोद चंद्र, पंकज देवली, जितेंद्र चौधरी, पूजा शर्मा, बहादराबाद थाने के सिपाही बारू सिंह, एसओजी सिपाही हरवीर, नरेंद्र, मनोज, उमेश, अजय और वसीम शामिल रहे। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार और एसपी क्राइम मनोज कत्याल ने भी पुलिस टीम को शाबाशी दी है।
—————