
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: रानीपुर पुलिस ने वाहन चोरी की घटनाओं पर शिकंजा कसते हुए दो शातिर चोरों को रंगे हाथों दबोच लिया। आरोपियों के कब्जे से चोरी की एक पल्सर मोटरसाइकिल बरामद हुई, जबकि उनकी निशानदेही पर झाड़ियों में छिपाई गई एक अन्य स्प्लेंडर बाइक भी बरामद कर ली गई।गली से चोरी, नदी किनारे छुपाने का प्लान…..
बीती 10 अगस्त को ग्राम पूरणपुर साल्हापुर निवासी हसीन ने अपनी पल्सर बाइक (नं. UK 08 AE 7438) को गली नंबर 3, सुमन नगर से चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर कमल मोहन भंडारी की अगुवाई में टीम ने सुरागरसी, पतारसी और सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश शुरू की।रफ्टा पुल पर दबोचे गए चोर…..
मंगलवार को पथरी रोह नदी के रफ्टा पुल के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो युवकों—गिरीश कुमार (22) और विकास (20)—को चोरी की पल्सर के साथ पकड़ लिया। पूछताछ में दोनों ने गली से बाइक चोरी करने की बात कबूल की।झाड़ियों से मिली दूसरी बाइक…..
आरोपी गिरीश ने खुलासा किया कि उसने नहटौर, बिजनौर से एक स्प्लेंडर बाइक भी चोरी की थी, जिसे नदी किनारे घनी झाड़ियों में छिपा रखा था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वह बाइक भी बरामद कर ली। खास बात यह कि गिरीश पहले भी थाना ज्वालापुर से अवैध चाकू रखने के मामले में जेल जा चुका है।गिरफ्तार आरोपियों का विवरण….
1:- गिरीश कुमार पुत्र यशपाल सिंह, निवासी ग्राम मिल्क मुकीमपुर, थाना नहटौर, बिजनौर (उ.प्र.), हाल पता—हेत्तमपुर शर्मा बिल्डिंग, शिवम एकेडमी स्कूल के पास, सिडकुल, हरिद्वार, उम्र 22 वर्ष।
2:- विकास पुत्र मोतीलाल, निवासी ग्राम सालियर, थाना गंगनहर, हाल पता—हेत्तमपुर शर्मा बिल्डिंग, शिवम एकेडमी स्कूल के पास, सिडकुल, हरिद्वार, उम्र 20 वर्ष।बरामदगी…..
पल्सर नं. UK 08 AE 7438 (संबंधित मुकदमा संख्या 326/25, थाना रानीपुर)
स्प्लेंडर प्लस, चेसिस नं. MBLHR080JHA09409, इंजन नं. AH10AGJHAEG511, रजिस्ट्रेशन नं. UP 20 BD 1569
पुलिस टीम…..
1:- कमल मोहन भंडारी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर
2:- उपनिरीक्षक अर्जुन कुमार
3:- कांस्टेबल महेन्द्र तोमर
4:- कांस्टेबल जयदेव
5:- होमगार्ड ब्रह्मपाल