
पंच👊नामा
मंगलौर: हरिद्वार पुलिस ने पांच लाख रुपये की फिरौती मामले का पर्दाफाश करते हुए प्रॉपर्टी डीलर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने कुख्यात गैंगस्टर सुनील राठी का नाम लेकर अपने पुराने परिचित से रकम वसूलने की साजिश रची थी। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है। पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर, प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने घटना का रहस्योद्घाटन किया।ऐसे खुला राज़…..
दिनांक 26 अगस्त 2025 को सिद्ध गोपाल नामक व्यक्ति ने कोतवाली मंगलौर पर सूचना दी थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके मोबाइल पर फोन कर गैंगस्टर सुनील राठी का नाम लेते हुए 5 लाख रुपये की फिरौती मांगी है। आरोपी ने फिरौती न देने पर शिकायतकर्ता और परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी थी। इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह के नेतृत्व में टीम ने तकनीकी सुरागों और गहन जांच के आधार पर संदिग्ध मनीष भाटिया पुत्र सुदर्शन लाल भाटिया निवासी चुक्खुवाला, कोतवाली नगर, देहरादून को दबोच लिया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी वर्ष 2021 से प्रॉपर्टी डीलिंग का काम कर रहा था, लेकिन घाटे के चलते आर्थिक तंगी में आ गया। तंगी से निकलने के लिए उसने अपने पुराने परिचित जनरल स्टोर संचालक सिद्ध गोपाल मित्तल को टारगेट करने की योजना बनाई।
इस तरह की साजिश……
आरोपी ने अपने पास रखे एक पुराने नोकिया मोबाइल का इस्तेमाल किया, जिसमें 2018 में किसी ग्राहक की आईडी से सिम एक्टिवेट कराया गया था। इसी नंबर से आरोपी ने खुद को बहादराबाद जेल में बंद सुनील राठी बताते हुए पीड़ित से 5 लाख रुपये की मांग की। कॉल करने के बाद आरोपी ने मोबाइल फोन को मंगलौर-रुड़की के बीच सड़क किनारे फेंक दिया था, जिसे पुलिस टीम ने बरामद कर लिया।आरोपी का नाम-पता….
मनीष भाटिया पुत्र सुदर्शन लाल भाटिया
निवासी: चुक्खुवाला, कोतवाली नगर, देहरादून
मूलपता: मौ. सर्वज्ञान/करहरा मोहल्ला, कोतवाली मंगलौर, हरिद्वार।
बरामद माल…..
घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन
पुलिस टीम…..
प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह
व0 उ0नि0 रफत अली
उ0नि0 बलवीर सिंह
अ0उ0नि0 गजपाल राम
हे0कानि0 श्याम बाबू
का0 रविन्द्र
का0 शहजाद
का0 चमन (सीआईयू रुड़की)