हरिद्वार

नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में राव क्रिकेट क्लब में मारी बाजी, जीता फाइनल मुकाबला..

पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष राव आफाक अली ने विजयी टीम को ट्राफी और नगद पुरुस्कार देकर किया सम्मानित..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: सदभावना स्टेडियम सलेमपुर मे पिछले 2 महीने से उत्तरप्रदेश व उत्तराखण्ड की 64 टीमों के बीच “नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट” चल रहा था, जिसका आज फाइनल मैच मुरादाबाद और राव क्रिकेट क्लब सलेमपुर के बीच हुआ। जिसमे राव क्रिकेट क्लब ने पहले बल्ले बाजी करते हुए 30 ओवर मे 10 विकेट गवाकर 106 रन बनाए, जबकि मुरादाबाद इस लक्ष्य को छू ना सका और 102 रन मे ही 10 विकेट गवा कर 4 रनो से हार गया।मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव आफाक अली ने राव क्रिकेट क्लब के कैप्टन सावेज कुरैशी को 81 हजार और ट्रॉफी देकर हौसलाअफजाई की, जबकि रनरअप टीम के कप्तान मुस्तकीम अली को 41 हजार रूपए ओर ट्राफी से नवाजा। मैन आफ द मैच पंकज कुमार को भी स्पेशल ट्रॉफी से नवाजा गया। राव आफाक अली ने राव क्रिकेट क्लब के राव जुगनू, शाकिर राणा, राव फरमान और वाजिद अली को 2 माह से चल रहे इस नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट के सफल आयोजन पर मुबारकबाद देते हुए कहा कि खेल एक ऐसा माध्यम है जो जाति धर्म छुआछूत को नही देखता, सिर्फ प्रतिभाओं को सरहाता है जिससे देश मे अमन शांति और भाईचारे का संदेश जाता है। उन्होंने कहा राव क्रिकेट क्लब की ये खूबी है की इसमे सर्व समाज के खिलाड़ी है जिनमे पिछड़े और दलित समाज के खिलाड़ियों के हुनर से रुतबा बना हुआ हैं। टीम में राव रहबर, राव मुबारिक, अमन पाल, अर्जुन कुमार, अमन खान, विशेष कुमार, आकाश कुमार तो वही मुरादाबाद की टीम के आशिक अली, दानिश अली, शाहबाज, फैजान, आश मोहम्मद, मेहराज, आशिफ, तौसीफ, और रज्जाक शामिल रहे। इस अवसर पर दोनो टीम के खिलाड़ियों को पुरुस्कार वितरण करने मे राव फैसल, राव मुन्ना, साजिद घोस्सी, राव काशिफ, अकरम अली, मुस्ताफा, नाजिम एडवोकेट, राव बिलाल, राव डंपी, राव अब्दुल्ला आदि ने भी सहयोग कर खिलाड़ियों को सम्मानित किया। राव आफाक अली और राव फरमान अली ने सभी आए मेहमानों का स्वागत और सम्मान किया और कहा कि भविष्य मे इसी प्रकार के आयोजन किए जाते रहेंगे ताकि नफरतों की आग को सदभावना से बुझाया जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!