साबरी आस्ताने से जुड़े राव मुनव्वर खां की सड़क हादसे में मौत, तीन दिन में बहादराबाद में दूसरा बड़ा हादसा..
स्कूटी पर पिरान कलियर से लौट रहे थे रिटायर्ड भेलकर्मी, परिवार और पीर भाइयों में ग़म की लहर..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: दरगाह साबिर पाक में अटूट अकीदा रखने वाले रिटायर्ड भेलकर्मी राव मुनव्वर खां का एक सड़क हादसे में इंतकाल हो गया। हादसा पिरान कलियर से लौटते वक्त बहादराबाद में हाईवे पर हुआ। कोई अज्ञात वाहन उन्हें टक्कर मारकर फरार हो गया। राहगीरों की सूचना पर पुलिस और परिजनों ने उन्हें भूमानंद अस्पताल में भर्ती कराया। जहां कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई।

दुखद खबर से ज्वालापुर में ग़म की लहर दौड़ गई। परिवार और रिश्तेदारों के अलावा खास तौर पर सैयद फरीद आलम साबरी से जुड़े उनके पीर भाई इस हादसे से अफसोसज़दा हैं। राव मुनव्वर खां बेहद जिंदादिल और खुशमिजाज इंसान थे। हादसे की खबर पर हर कोई भूमानंद अस्पताल की तरफ दौड़ पड़ा।

गौरतलब है कि बहादराबाद इलाके में 3 दिन के भीतर यह दूसरा हादसा है जब ज्वालापुर के किसी शख्स की मौत हुई है। 2 दिन पहले ज्वालापुर के कस्साबान मोहल्ला निवासी एक 22 साल के लड़के की हादसे में मौत हो गई थी। जबकि उसकी मां और बहन गंभीर रूप से घायल हैं।