
पंच👊नामा
हरिद्वार: बहादराबाद क्षेत्र के मॉल में सिनेमा हॉल चलाने वाली फर्म सन सिटी सिनेमा ने रघुनाद मॉल का संचालन करने वाली फर्म पर शर्तों के उल्लंघन का आरोप लगाया है। आरोप है कि गेट का ताला तोड़कर कब्जा कर लिया गया। इस मामले में सन सिटी के प्रतिनिधि शशि लोहिया की ओर से पुलिस व एसडीएम को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। शिकायत में शशि लोहिया ने बताया कि पांच दिसंबर 2011 को लॉटस इन्फ्रा के साथ उनका 20 साल का अनुबंध हुआ था। 2015 से वह सनसिटी सिनेमा संचालित करते आ रहे हैं। आरोप है कि मॉल में शोरूम या दुकान न खुलने से उन्हें हर महीने लाखों का नुकसान हो गया। आरोप लगाया कि कंपनी ने ताला तोड़कर सामान व नकदी जब्त कर ली है।