अपराधदेहरादून

बदमाशों, धोखाधड़ी और गुंडागर्दी करने वालों पर चला दून पुलिस का डंडा, एक दर्जन गिरफ्तार..

पुलिस कप्तान अजय सिंह के नेतृत्व में लूट व नकबजनी के खुलासे, नकदी व जेवर बरामद, नटवरलाल को दिल्ली से धर लाई पुलिस..

पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून: अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों पर शनिवार का दिन भारी पड़ा, दून पुलिस ने धोखाधड़ी करने वाले आरोपी समेत नकबजनी की घटनाओं को अंजाम देने वाले और गुंडा तत्वों और आपराधिक प्रवृत्ति के करीब एक दर्जन अपराधियों को गिरफ्तार किया, सभी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।

फाइल फोटो: अजय सिंह (पुलिस कप्तान देहरादून)

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शांति व्यवस्था कायम करने व स्ट्रीट क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस कप्तान अजय सिंह ने बताया कि सभी थाना/कोतवाली प्रभारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं। लूट, नकबजनी, धोखाधड़ी समेत अन्य मामलों में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक दर्जन से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
—————————————-केस नम्बर 1:– लोन दिलाने के नाम पर 40 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने वाले एक आरोपी को दून पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पिछले दो साल से फरार चल रहा था जिसकी तलाश में पुलिस ने गुजरात, महाराष्ट्र आदि संभावित स्थानों पर दबिश दे रही थी। पुलिस को मुखबिर खास से सूचना मिली कि आरोपी दिल्ली में है, सूचना पर पुलिस टीम का गठन किया गया और घेराबंदी करते हुए फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

काल्पनिक फोटो

दरअसल कोतवाली डालनवाला में डॉ0 अंतरिक्ष सैनी पुत्र राधेलाल सैनी निवासी चंद्रलोक कॉलोनी, राजपुर रोड, डालनवाला ने 27 नवम्बर 2022 तहरीर देकर बताया था कि उनके द्वारा संतला देवी देहरादून क्षेत्र में रिसोर्ट खोलने के लिए प्राइवेट लोन के लिए एप्लाई किया था, जिसके एवज में गुजरात की फाइनेंस करने वाली पार्टी ने उनसे प्रोसेसिंग फीस के नाम पर 40 लाख रुपए की धनराशि ली गई, पर कोई लोन उपलब्ध नहीं कराया गया और अब वह सभी अपने नंबर बंद करके फरार हो गए। तहरीर के आधार पर थाना डालनवाला में मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम ने पूर्व में अहमदाबाद गुजरात व मुंबई महाराष्ट्र में अलग-अलग पतों पर दबिश दी। लेकिन वादी को फाइनेंस करने वाले सभी आरोपी फरार मिले, उनके मोबाइल नंबर से प्राप्त उनके नाम पते गलत पाए गए। जिस पर पुलिस टीम ने सर्विलांस के माध्यम से फाइनेंस कंपनी के सदस्यो के नंबरों की जानकारी प्राप्त की, तो उनमें से एक आरोपी जिनके खाते में पीड़ित ने पैसो का लेनदेन किया गया था, उनके दिल्ली के नांगलोई क्षेत्र में होने की जानकारी प्राप्त हुई।

फाइल फोटो

सूचना पर तत्काल एक टीम को दिल्ली रवाना करते हुए सर्विलांस की सहायता से धोखाधड़ी के आरोपी वासु शर्मा पुत्र दीपक शर्मा निवासी हाल किराएदार संजीव यादव निकट अग्रवाल मेडिकल स्टोर, निहाल विहार, नांगलोई, थाना निहाल विहार दिल्ली को गिरफ्तार किया गया। जिसे देहरादून लाकर पूछताछ करने के बाद न्यायालय में पेज़ह किया और जेल भेज दिया। पुलिस टीम में हाथीबड़कला चौकी प्रभारी प्रवीन पुंडीर, कांस्टेबल विजय सिंह, कांस्टेबल एसओजी नरेंद्र रावत व किरण कुमार शामिल रहे।
—————————————-केस नम्बर 2:- दून पुलिस ने नकबजनी की अलग-अलग घटनाओं का 24 घंटे के अंदर पर्दाफाश करते हुए दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। दरअसल कोतवाली ऋषिकेश में सविता दुबे पुत्री राम शरण दुबे निवासी लक्ष्मी नारायण अद्वैतानंद मार्ग ऋषिकेश ने एक लिखित तहरीर देकर बताया कि वह अपने परिवार के साथ 23 मार्च को यात्रा करने के लिए द्वारका गुजरात गई थी, जब वापस अपने घर आई तो देखा मैन गेट का ताला टूटा हुआ था और घर के अन्दर रखी अलमारी का लॉक तोडकर अज्ञात चोर उसमें रखे सोने चांदी के आभूषण व नकदी चोरी कर ले गए, तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस कप्तान अजय सिंह के ने प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जिस पर कोतवाली ऋषिकेश में दो पुलिस टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुए, सीसीटीवी कैमरे का अवलोकन किया, जिसमे घटना में शामिल संदिग्घ व्यक्ति का हुलिया प्राप्त हुआ, मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए पुलिस टीम ने घटना में शामिल आरोपी सूरज पुत्र सुरेश निवासी ग्राम हेवली थाना संडीला, जिला हरदोई, उत्तर प्रदेश, हाल निवासी त्रिवेणी घाट, ऋषिकेश को चंद्रभागा पुल के नीचे से गिरफ्तार कर लिया, जिसके कब्जे से चोरी की गई ज्वेलरी व नकदी बरामद हुई। गिरफ्तार आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है, जो पूर्व में चोरी, लूट व अन्य अपराधो में जेल जा चुका है। पुलिस टीम में आईएसबीटी चौकी प्रभारी नवीन डंगवाल, त्रिवेणी घाट चौकी प्रभारी प्रकाश पोखरियाल कांस्टेबल सचिन सैनी, तेज़ सिंह, संदीप छाबड़ी, प्रेम सिंह व नवनीत नेगी शामिल रहे।
—————————————-केस नम्बर 3:- थाना पटेलनगर पुलिस को जगदीश चन्द जोशी पुत्र दामोदर जोशी निवासी रेवती विहार बडोवाला तहरीर देकर बताया कि अज्ञात चोर ने उनके घर से चांदी की ज्वैलरी और नकदी चोरी कर ली है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस कप्तान के निर्देश पर पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना स्थल के आस-पास आने जाने वाले मार्गाे पर लगे करीब 48 सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन किया। सीसीटीवी कैमरो को खंगालने में चोर की पहचान हुई। जिसके बाद टीम ने आरोपी नौशाद पुत्र नूर हसन निवासी ब्रहमपुरी, लोहियानगर, को प्रेमनगर जाने वाली रोड टी-स्टेट से गिरफ्तार कर लिया। जिसके कब्जे से चोरी की गई ज्वैलरी, नकदी और घटना में प्रयुक्त लोहे की रॉड बरामद की गई। पुलिस टीम में उ0नि0 मुकेश डिमरी, कानि0 आशीष असवाल व दीपेन्द्र नौटियाल शामिल रहे।
—————————————-केस नम्बर 4:- गुंडई दिखाने वाले पांच आरोपियों को दून पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सभी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। दरअसल कोतवाली ऋषिकेश पुलिस को पप्पू पुत्र सोरेन निवासी आईडीपीएल कॉलोनी ऋषिकेश ने तहरीर देकर बताया कि उनका पुत्र शुभम अपने परिवार के साथ बैठा हुआ था, अचानक नेहरू ग्राम के राजकुमार राजभर व उसके साथ अन्य कुछ लोगों ने उनके पुत्र पर लाठी डंडों से हमला कर उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया। आसपास के लोगों ने बड़ी मुश्किल से उसे बचाया गया। जब पीड़ित अपने पुत्र को लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचा तो थोड़ी देर में आरोपियों ने सरकारी अस्पताल पहुंच कर उनके पुत्र के साथ मारपीट करते हुए अस्पताल में तोड़फोड़ की, जिनमे उनके पुत्र को गंभीर चोटें आई, जिसका इलाज एम्स हॉस्पिटल में चल रहा है। इसके साथ ही सरकारी अस्पताल में तोड़फोड़ करने व स्टॉफ से धक्का मुक्की करने के सम्बंध में इमरजेंसी में ड्यूटी पर नियुक्त डॉक्टर शुभा ने भी आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया। मामले की गम्भीर को देखते हुए पुलिस कप्तान अजय सिंह ने ऋषिकेश प्रभारी निरीक्षक को तत्काल घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए आवश्यक दिशानिर्देश दिए। जिसपर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने दोनों घटनाओं से संबंधित आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सरकारी अस्पताल इमरजेंसी की सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया, आस पास के लोगो से पूछताछ व अन्य माध्यमों से आरोपियों की पहचान करते हुए पांच आरोपियों को आईडीपीएल पुराने गेस्ट हाउस के पास खंडहर से गिरफ्तार किया कर लिया, जिनके कब्जे से घटनाओं में प्रयुक्त लोहे की रोड, हॉकी, बेसबॉल डंडे आदि बरामद किए गए। गिरफ्तार आरोपी राजकुमार राजभर पुत्र छोटेलाल, मनोज राजभर पुत्र छोटेलाल, मनीष राजभर पुत्र विजय कुमार, गुलाब राजभर पुत्र जय राम राजभर व दीपक उर्फ दीपू पुत्र राजेश निवासीगण निवासी गली नंबर 12 नेहरू ग्राम, आईडीपीएल के रहने वाले है। पुलिस टीम में आइडीपीएल चौकी प्रभारी ज्योति प्रसाद उनियाल, अपर उपनिरीक्षक मनोज रावत, हेड कांस्टेबल अनिल पुंडीर, कांस्टेबल दुष्यंत
व कांस्टेबल रोमिल कुमार शामिल रहे।
—————————————-केस नम्बर 5:- नशे की लत पूरी करने के लिए बुजुर्ग महिला से चेन लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जिनके कब्जे से लूटी गई चेन बरामद की गई। दरअसल कोतवाली ऋषिकेश पुलिस को राकेश सिंह पुत्र भगवान सिंह निवासी आईडीपीएल ऋषिकेश ने तहरीर देकर बताया कि उनकी सास गुड्डी देवी से बापू ग्राम गेट के पास दिन में लगभग 2 बजे विक्रम से उतरते समय दो लड़कों ने उनके गले की चेन छीन कर भाग गए। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया। मामले की गम्भीर को देखते हुए पुलिस कप्तान अजय सिंह ने ऋषिकेश प्रभारी निरीक्षक को आवश्यक दिशानिर्देश देते हुए पुलिस टीम का गठन किया। पुलिस टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुए, सीसीटीवी कैमरे की फुटेज का अवलोकन किया और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। जिसके फलस्वरूप पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर लेबर कॉलोनी तिराहे के पास से चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देने वाले विवेक शर्मा पुत्र ज्योतिष शर्मा व हेमंत शाक्य पुत्र जसबीर शाक्य निवासीगण आईडीपीएल ऋषिकेश को गिरफ्तार कर लिया, जिनके पास से घटना में लूटी गई चेन बरामद की गई। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि वह नशे के आदि है और नशे की लत पूरी करने के लिए ही उन्होंने घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने दोनो को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। पुलिस टीम में आइडीपीएल चौकी प्रभारी ज्योति प्रसाद उनियाल, कांस्टेबल दुष्यंत, कांस्टेबल अनुज व कांस्टेबल सत्यवीर शामिल रहे।
—————————————-केस नम्बर 6:- बंद घर मे चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को डोईवाला पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से चोरी किया गया माल भी बरामद कर लिया। दोनो को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। थाना डोईवाला पुलिस को भरत सिंह रावत पुत्र रणजीत सिंह निवासी पिण्डर वैली एन्कलेव नकरौन्दा, तहरीर देकर बताया कि अज्ञात चोरो ने उनके घर से40 हजार की नगदी चैन, मंगलसूत्र व इन्वेटर मय बैटरी चोरी कर लिए, तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया। घटना के अनावरण व चोरों की गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डोईवाला को आवश्यक दिशानिर्देश दिए। जिसपर पुलिस टीम गठित की गयी, टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए आसपास के CCTV कैमरो का अवलोकन किया और मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल दो आरोपी जावेद पुत्र रिफाकत निवासी ग्राम बेरी जमा पोस्ट बलिया खेडी, थाना गागलेहडी, जिला सहारनपुर व शाहिद पुत्र जहांगीर निवासी छोटी ईक्कड, थाना पथरी, जिला हरिद्वार को पिण्डर वैली सर्विस रोड हर्रावाला से गिरफ्तार कर लिया, जिनके कब्जे से घटना में चोरी की गई ज्वैलरी व नगदी बरामद की गई। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह नकरौदा क्षेत्र में चल रहे सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के कार्य कर रहे थे, इस दौरान उन्होंने इस घर को चिन्हित करते हुए अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। पूछताछ में घटना में एक अन्य आरोपी के शामिल होने की जानकारी मिली है, जो गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहा है, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक रमन सिंह बिष्ट, अ0उपनिरीक्षक अश्वनी कुमार, हेडकॉस्टेबल देवेन्द्र नेगी, दरबान नेगी, कांस्टेबल धर्मेन्द्र नेगी, दिनेश रावत व विकास रावत शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!