
पंचनामा-ब्यूरो
हरिद्वार: पुलिस कप्तान अजय सिंह के निर्देश पर बहादराबाद पुलिस ने नशे के धंधेबाज और फरार आरोपियों पर शिकंजा कस दिया। थानाध्यक्ष नितेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 175 ग्राम चरस के साथ एक नशा तस्कर को धर दबोचा। लूट में फरार चल रहे एक आरोपी के अलावा गौकशी के आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया। तीनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

बहादराबाद थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान 2025 के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के निर्देश पर नशे के धंधेबाजों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है। एक टीम ने चेकिंग के दौरान मूलदास पुर माजरा जाने वाली सड़क पर कुल 175 ग्राम चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने अपना नाम अरुण पुत्र अनिल निवासी ढंढेडी थाना सिविल लाइन रुड़की बताया। साथ ही धंधे से जुड़े और लोगों के नाम भी गिनाए। एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक जगमोहन, कांस्टेबल राहुल देव, दिनेश चौहान और वीर सिंह शामिल रहे।
—————————————-
लूट के आरोपी सहित दो गिरफ्तार…..
हरिद्वार: वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत कस्बा चौकी प्रभारी अशोक सिरसवाल, शांतरशाह चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज, कांस्टेबल दिनेश चौहान और विरेंद्र चौहान की टीम ने मिलकर विक्की पुत्र बबलू उर्फ मांगा निवासी हरिजन बस्ती बहादराबाद और मुन्तजिर पुत्र उमरदीन निवासी बड़ेढी राजपूतान को गिरफ्तार कर लिया। इनमें विक्की लूट के मामले में नामजद है। दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।

—————————————
गौकशी का आरोपी सिकरोढ़ा से दबोचा….
थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि गौकशी के मामले में फरार चल रहे अजीम को पुलिस शिद्दत से तलाश रही थी। मुखबिर की सूचना पर आरोपी ग्राम सिकरोड़ा थाना भगवानपुर से दबोच लिया गया। कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया। टीम में उपनिरीक्षक जगमोहन सिंह, कांस्टेबल दिनेश चौहान और वीर सिंह शामिल रहे।—————————————-
बाइक चोरी में गैंगेस्टर सहित दो गिरफ्तार……..
हरिद्वार: ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि उमर कॉलोनी सुभाषनगर निवासी नौशाद अली की बाइक घर के बाहर से चोरी कर ली गई थी। मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज निकालने पर वाहन चोरों की पहचान महकार अली और आतिफ निवासीगण काजी कॉलोनी मोहल्ला पांवधोई के रूप में हुई। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से चोरी की बाइक बरामद कर ली। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताा कि महकार के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई हो चुकी है। साथ ही वह रानीपुर और ज्वालापुर कोतवाली से पूर्व में भी वाहन चोरी और छेड़छाड़ के आरोप में जेल जा चुका है। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।