
राजकीय बाल गृह से तीन बालक फरार, मचा हड़कंप…..
: जिला मुख्यालय रोशनाबाद की घटना
पंच 👊 नामा ब्यूरो
हरिद्वार: राजकीय बाल गृह से एक बार फिर तीन बालक फरार हो गए। दरअसल तीनों बच्चे बाल गृह से पढ़ने गए थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। बाल गृह का स्टाफ और पुलिस बच्चों की तलाश में जुट गए हैं। वहीं, बालग्रह से बार-बार बच्चों के फरार होने की घटनाओं पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।
पुलिस के मुताबिक, रोशनाबाद स्थित राजकीय बाल गृह में कुछ दिन पहले अल्मोड़ा से दो और दिल्ली से एक बालक लाया गया था। तीनों ही बालक अनाथ बताए गए हैं। बाल गृह की व्यवस्थाओं के अनुरूप बच्चों को नजदीक के स्कूल में पढ़ने के लिए भेजा जाता है। बताया गया है कि तीन तीनों बच्चे स्कूल से वापस नहीं लौटे। पहले तो बाल गृह का स्टाफ ही अपने स्तर से बच्चों की तलाश करता रहा, जब कोई कामयाबी नहीं मिली तो पुलिस को सूचना दी गई। सिडकुल थानाध्यक्ष लखपत सिंह बुटोला ने बताया कि तीनों बच्चों की तलाश शुरू कर दी गई है। ऐसा पता चला है कि फरार हुए तीनों बच्चों में से दो बालक कुछ दिन पहले भी भाग गए थे, फिर अगले दिन लौट आए थे। तीनों की तलाश की जा रही है।